यह साजिश हो सकती है, विनेश के Olympics में अयोग्य करार दिए जाने पर बोले विजेंदर सिंह

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 03:55 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत के दिग्गज मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने आरोप लगाया है कि ओलंपिक से पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य करार दिया जाना साजिश भी हो सकती है क्योंकि उसके जैसे एलीट खिलाड़ियों को बड़े टूर्नामेंटों से पहले वजन कम करने की तकनीक बखूबी आती है। 

ओलंपिक पदक जीतने वाले भारत के पहले और इकलौते मुक्केबाज विजेंदर ने कहा कि यह हैरान करने वाला हे कि विनेश (50 किलो) का वजन ओलंपिक फाइनल से पहले 100 ग्राम अधिक निकला। उन्होंने कहा, ‘यह साजिश हो सकती है। 100 ग्राम, मतलब मजाक है क्यो। हम खिलाड़ी एक रात में पांच से छह किलो वजन घटा सकते हैं। हमें पता होता है कि अपनी भूख और प्यास पर कैसे काबू रखना है।' 

उन्होंने कहा, ‘साजिश का मतलब यह है कि लोग खेलों में भारत के बढ़ते कद को देखकर खुश नहीं है। इस लड़की ने इतना कुछ झेला है कि उसके लिए दुख होता है। वह और क्या कर सकती थी। कौन सी अगली परीक्षा।' विजेंदर ने कहा, ‘मुझे यकीन नहीं होता कि विनेश ऐसी गलती करेगी। वह इतने लंबे समय से एलीट खिलाड़ी है और उसे पता है कि इसमें कुछ और भी है। मुझे उसकी चिंता हो रही है। उम्मीद है कि वह ठीक है। उसके साथ जो कुछ हुआ, वह ठीक नहीं है।' 

ये भी पढ़ें  : Vinesh Phogat ही नहीं ये भारतीय खिलाड़ी भी Paris Olympics में हो चुके हैं भेदभाव का शिकार


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News