पूर्व मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने आयु धोखाधड़ी पर जताई चिंता, सूर्यवंशी की उम्र पर सवाल के बाद आई प्रतिक्रिया
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 06:35 PM (IST)

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने बुधवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सवाल उठाया कि क्या आयु धोखाधड़ी अब क्रिकेट में भी घर कर गई है। आयु धोखाधड़ी, या खिलाड़ी की आयु को गलत तरीके से पेश करने की प्रथा भारतीय खेलों में एक बड़ी समस्या है, खासकर जूनियर और आयु-समूह स्तर पर। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने इस मुद्दे को हल करने के लिए सख्त सत्यापन प्रक्रियाओं सहित कई कदम उठाए हैं।
ओलंपिक खेलों के कांस्य पदक विजेता विजेंदर सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया, 'भाई आज कल उमर छोटी केरके क्रिकेट में भी खेलने लगे हैं।' विजेंदर सिंह की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की आयु पर सवाल उठाए जाने के बाद आई है, जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। अपना तीसरा आईपीएल मैच खेल रहे 14 वर्षीय सूर्यवंशी ने सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ शतक जड़कर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। किशोर बल्लेबाज ने 35 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया, जो आईपीएल में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे तेज और अब तक का दूसरा सबसे तेज शतक है।
एक्स पर एक यूजर ने लिखा, 'भले ही इस वैभव ने उम्र में धोखाधड़ी की हो, लेकिन 15-16 साल की उम्र में इतनी जबरदस्त पावर-हिटिंग पागलपन है।' एक अन्य यूजर ने वैभव का एक पुराना वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने इंटरव्यू देते हुए कहा, 'वैभव निश्चित रूप से अपने बताए गए से बड़े हैं। कोई रास्ता नहीं है कि वैभव सूर्यवंशी 14 साल के हों। यह 3-4 साल पुराना वीडियो है जिसमें उन्होंने खुद स्वीकार किया है कि वे अपनी उम्र से छोटे दिखते हैं और निश्चित रूप से 15 साल के नहीं हैं! इस मामले की BCCI को गहराई से जांच करनी चाहिए और दोषी पाए जाने पर उन्हें प्रतिबंधित करना चाहिए।'
14 वर्ष और 32 दिन की उम्र में सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 38 गेंदों पर 101 रनों की शानदार पारी खेली और आईपीएल तथा टी-20 क्रिकेट में शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए।