विकास कृष्णन यादव लंदन ओलम्पिक के पदक विजेता को हराकर सेमीफाइनल में

punjabkesari.in Friday, Mar 05, 2021 - 06:07 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्णन यादव स्पेन के कास्टोलेन में चल रहे बॉक्सम अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में 2012 लंदन ओलंपिक खेलों के कांस्य पदक विजेता विसेंजो मंगियाकैप्र को 69 किग्रा वर्ग में हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गए। टोक्यो ओलंपिक में अपनी जगह बना चुके राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन विकास ने क्वाटर्र फाइनल मुकाबले में इटली के मंगियाकैप्र को 3-2 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उनके अलावा भारत के अन्य पांच मुक्केबाजों ने अपने-अपने क्वाटर्र फाइनल मुकाबलों में जीत दर्ज कर 35वें बॉक्सम अंतररष्ट्रीय टूर्नामेंट में पुरुष श्रेणी में भारत के छह पदक पक्के किए।

- 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन ने 57 किग्रा श्रेणी में इटली के सिमोन स्पादा को 5-0 से हराया
- विश्व चैंपियनिशप के कांस्य पदक विजेता मनीष कौशिक ने कजाकिस्तान के सैफुलीन जाकिर को 4-1 से हराया।

- 2019 एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता आशीष कुमार (75 किग्रा) इटली के रेमो साल्वती को हराया। 
- सुमित सांगवान (81 किग्रा) ने बेल्जियम के जियाद इल मोहर को 4-1 से हराया।

- सतीश कुमार (91 किग्रा) डेनमार्क के गिव्सकोव नीलसन को 5-0 से हरा कर सेमीफाइनल में पहुंचे।
- विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघल (52 किग्रा) गैब्रियल इस्कोबार और संजीत को इटली के मैटियो गिरोलामो से 2-3 से हार मिली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News