वेटलिफ्टरों ने किया भारत का सिर ऊंचा, अब विकास ने जीता 94 किलोग्राम वर्ग में कांस्य

punjabkesari.in Sunday, Apr 08, 2018 - 12:41 PM (IST)

जालन्धर : कॉमनवैल्थ गेम्स में भारतीय वेटलिफ्टरों गजब का परफार्मेंस कर रहे हैं। रविवार को विकास ठाकुर ने वेटलिफ्टिंग के 94 किलोग्राम भार वर्ग में भारत के लिए कांस्य पदक हासिल किया। हालांकि विकास के पास एक समय गोल्ड जीतने का मौका भी था लेकिन वह स्नैच में अपने प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख पाए। उनका क्लीन एंड जर्क के बाद कुल स्कोर 351 रहा। बता दें कि पिछले कॉमनवेल्थ खेलों में 20 साल के विकास ठाकुर ने 85 किलोग्राम की केटेगरी में सिलवर मेडल जीत कर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया था।

विकास ने तब स्नैच में 150 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 183 किलोग्राम मिला कर कुल 333 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल हासिल किया था। वह महज दो किलोग्राम वजन से गोल्ड मेडल से चूक गए थे। विकास यही ही नहीं रुके। उन्होंने नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 341 किलोग्राम (154+187) वजन उठाकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था हालांकि इसके बावजूद वह 2016 रियो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाइ नहीं कर पाए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News