IND vs SL : श्रीलंका खिलाफ विराट और अश्विन बना सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

punjabkesari.in Thursday, Mar 03, 2022 - 05:51 PM (IST)

मोहाली : भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 4 मार्च से मोहाली के मैदान में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के खास होने वाला है। क्योंकि यह विराट के टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा। इस मैच को लेकर काफी तैयारियां की जा चुकी हैं। अपने 100वें टेस्ट मैच में विराट कोहली अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं। वहीं भारतीय स्पिनर अश्विन भी मोहाली के मैदान में रिकॉर्ड बना सकते हैं। 

विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार से होने वाले अपने 100वें टेस्ट मैच में यदि 38 रन बनाते हैं। तो वह टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन बनाने वाले 29वें बल्लेबाज़ और 14वें सबसे तेज़ बल्लेबाज़ बन जाएंगे। वहीं भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम 430 विकेट हैं और वह इस मैच में रिचर्ड हैडली (431), रंगना हेराथ (433), कपिल देव (434) और डेल स्टेन (439) का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। 

Content Writer

Raj chaurasiya