दिल्ली-मुंबई में विराट-अनुष्का का रिसेप्शन, क्रिकेट-बॉलीवुड के तमाम स्टार्स होंगे शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 12, 2017 - 01:23 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने सोमवार को इटली में शादी कर ली। दोनों ने अपनी शादी की खबर को सोशल मीडिया पर एक बेहद खूबसूरत कैप्शन के साथ साझा किया और सभी को धन्यवाद कहा। अब यह कपल इंडिया में दो रिसेप्शन देगा। पहला रिसेप्शन 21 दिसंबर को नई दिल्ली में होगा और दूसरा 26 दिसंबर को मुंबई में आयोजित किया जाएगा।

दिल्ली में होने वाले ग्रांड रिसेप्शन में विराट-अनुष्का के फैमिली मेंबर्स के अलावा विराट के क्रिकेटर करियर के शुरुआती दिनों के कुछ खिलाड़ी भी इसमें शामिल हो सकते हैं। वहीं 26 दिसंबर को क्रिकेटर्स और बॉलीवुड स्टार्स के लिए अलग से मुंबई में शानदार रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। इसमें क्रिकेट और बॉलीवुड जगत के तमाम स्टार्स के पहुंचने की उम्मीद है। बॉलीवुड से इसमें शाहरुख खान, आमिर खान जैसे बड़े नाम सामने आ रहे हैं। वहीं, क्रिकेट वर्ल्ड से लगभग टीम इंडिया के सभी मौजूदा प्लेयर्स और सचिन, गांगुली जैसे बाकी सभी बड़े नाम शामिल होंगे।

PunjabKesari

दिल्ली रिसेप्शन में नहीं आ पाएंगे भारतीय क्रिकेटर्स
भारतीय टीम के खिलाड़ियों का दिल्ली के रिसेप्शन में शामिल होना मुश्किल है। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ एक टी-20 20 दिसंबर को कटक में और अगला टी-20 22 दिसंबर को इंदौर में खेलना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News