विराट कोहली ने धोनी को पछाड़ा, अपने नाम किया यह बड़ा रिकॉर्ड

punjabkesari.in Thursday, Feb 25, 2021 - 09:31 PM (IST)

अहमदाबाद : भारत की गुरुवार को दिन रात्रि तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में इंग्लैंड पर 10 विकेट से जीत से विराट कोहली ने कप्तान के रूप में घरेलू धरती पर सर्वाधिक टेस्ट जीतने के महेंद्र सिंह धोनी के रिकार्ड को तोड़ दिया। कोहली की कप्तानी में भारत ने अपनी सरजमीं पर जो 29 टेस्ट मैच खेले हैं उनमें से 22 में उसे जीत मिली है। धोनी की अगुवाई में भारत ने घरेलू धरती पर 30 टेस्ट मैचों में 21 जीत हासिल की थी। कोहली 35 जीत के साथ पहले ही भारत के सबसे सफल कप्तान हैं। धोनी की अगुवाई में भारत ने कुल 27 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की। उनके बाद सौरव गांगुली (21 जीत) और मोहम्मद अजहरूद्दीन (14 जीत) का नंबर आता है।

भारतीय टेस्ट कप्तान द्वारा 10 विकेट से सर्वाधिक जीत

2: विराट कोहली
2: सौरव गांगुली
2: एमएस धोनी

घरेलू जमीन पर एक कप्तान द्वारा सर्वाधिक जीत 

30: ग्रीम स्मिथ
29: रिकी पोंटिंग 
22: विराट कोहली
22: स्टीव वॉ
21: एमएस धोनी

Content Writer

Raj chaurasiya