विराट कोहली ने बतौर कप्तान टी-20 में तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड, अब सिर्फ ये 2 खिलाड़ी हैं आगे

punjabkesari.in Wednesday, Jan 29, 2020 - 02:34 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन के मैदान पर खेले गए पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बतौर कप्तान हमवत्न महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कोहली अब धोनी को पीछे छोड़कर बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। 

महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली बतौर कप्तान टी-20 में रन 

धोनी के टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान 1112 रन थे जबकि आज की पारी के बाद कोहली के 1126 रन हो गए हैं। बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अब न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन और दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस ही आगे हैं जिसने नाम क्रमशः 1148 और 1273 रन हैं। 

टी20 में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी 

1273 फाफ डु प्लेसिस, दक्षिण अफ्रीका
1148 केन विलियम्सन, न्यूजीलैंड
1126 विराट कोहली, भारत
1112 एमएस धोनी, महेंद्र सिंह धोनी
1013 इयोन मॉर्गन, इंगलैंड
1002 डब्ल्यू पोर्टरफील्ड 

भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज 

गौर हो कि भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले दो मुकाबले जीत लिए हैं। यदि भारत आज तीसरा मैच जीतता है तो वह सीरीज अपने नाम कर लेगा। वहीं न्यूजीलैंड के पास जीत हासिल कर सीरीज में बने रहने का मौका है। 

Sanjeev