विराट कोहली ने तोड़ा मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड, आ गए पहले नंबर पर

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 09:51 PM (IST)

नई दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट में मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ सीरीज जीत की दहलीज पर खड़े कोहली अब ऐसे भारतीय कप्तान बन गए है जिन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा बार विरोधी टीम को फॉलोऑन दिया।

सबसे ज्यादा फॉलोऑन देने वाले भारतीय कप्तान

विराट कोहली 9 बार
मोहम्मद अजहरुद्दीन 7 बार
महेंद्र सिंह धोनी 5 बार
सौरव गांगुली 4 बार

विराट कोहली ने टेस्ट सीरीज में हासिल की फॉर्म

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर गए थे। वहां उनका बल्ला नहीं बोल पाया था। लिहायजा आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में वह दूसरे नंबर पर आ गए थे लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नाबाद 254 रन बनाकर वह एक बार फिर से नंबर वन पोजीशन पर पहुंच गए हैं।

बता दें कि भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए विशाखापट्टनम में खेला गया पहला टेस्ट 203 रनों से तो पुणे टेस्ट एक पारी और 137 रनों से जीता था। अब तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया जीत की दहलीज पर है। टीम इंडिया का जीतना सुनिश्चित दिख रहा है। है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News