विश्व कप 2023 : विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 2011 WC फाइनल की यादें ताजा की

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2023 - 02:42 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : विराट कोहली को वह समय याद आ गया जब भारत ने मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में 2011 विश्व कप के फाइनल में श्रीलंका को छह विकेट से हराया था। कोहली ने 49 गेंदों में चार चौकों की मदद से 35 रन बनाए, लेकिन तिलकरत्ने दिलशान के शानदार कैच से उनका विकेट गिरा। भारत द्वारा वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर के दो विकेट जल्दी खोने के बाद कोहली ने गौतम गंभीर के साथ तीसरे विकेट के लिए 83 रनों की अच्छी साझेदारी में भी शामिल थे। 

मंगलवार 27 जून को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस साल के अंत में भारतीय सरजमीं पर खेले जाने वाले विश्व कप का शेड्यूल जारी किया। शेड्यूल के बाद कोहली ने विश्व कप 2011 को याद करते हुए कहा, 'मैं मुंबई में खेलने के लिए उत्सुक हूं। 2011 के फाइनल की सुखद यादें और मैं फिर से उस अनुभव का इंतजार कर रहा हूं।' 

मुंबई के अलावा भारत अपने लीग मैच चेन्नई, दिल्ली, अहमदाबाद, पुणे, धर्मशाला, लखनऊ, कोलकाता और बेंगलुरु में भी खेलेगा। कोहली ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा सभी आयोजन स्थलों पर खेलने को लेकर उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, 'भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह सभी 9 स्थानों पर खेलने के इच्छुक हैं।' 

2011 में पदार्पण करने के बाद कोहली अपना चौथा विश्व कप खेलने के लिए तैयार हैं। 26 विश्व कप मैचों में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने प्रयासों को दिखाने के लिए 2 शतकों के साथ 46.81 की औसत से 1030 रन बनाए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News