लोकसभा चुनाव 2019 : विराट कोहली ने लाइन में खड़ा होकर डाला वोट
punjabkesari.in Sunday, May 12, 2019 - 01:32 PM (IST)
जालन्धर : भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण में रविवार सुबह अपने बढ़े भाई के साथ वोट डाला। गुरुग्राम के द पाइन क्राइस्ट स्कूल में बने पोलिंग बूथ ने कोहली अपना वोट डालने पहुंचे थे। कोहली ने वोट डालने के बाद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए फैन्स से मतदान की अपील की है। देखें इंस्टा पोस्ट-
विराट कोहली की पुरानी रिहायश दिल्ली की है। लेकिन उन्होंने अपना वोट हरियाणा के गुरुग्राम में डाला। इसके पीछे बढ़ी वजह यह है कि कोहली कुछ सालों से अपने परिवार के साथ गुरुग्राम में रह रहे थे। यही पर उन्होंने अपना वोटर कार्ड बनवाया था। अभी हाल के दिनों में कोहली भले ही मुंबई रह रहे हों। लेकिन वोट डालने के लिए वह गुरुग्राम ही वापस आए। बीती 13 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक ट्विट कर विराट कोहली से वोट डालने की अपील की थी।
विराट ने कुछ दिनों पहले अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपना पहचान पत्र की तस्वीर शेयर कर फैन्स से मतदान करने की अपील की थी। उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा था। 12 मई को गुडग़ांव में वोट डालने के लिए तैयार हूं, क्या आप भी तैयार हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव हो रहा है। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, दिल्ली की सात, हरियाणा की 10, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश और बिहार की 8-8 और झारखंड की चार सीटों पर मतदान हो रहा है।