'चाचू' कहकर नन्हीं फैन ने कोहली को लगाई आवाज, फिर जो हुआ उसे देख सब खुश हो गए

punjabkesari.in Thursday, Dec 27, 2018 - 01:12 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्कः भारतीय कोहली के रवैये पर हर कोई सवाल उठाता है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दाैरान जब उनकी टिम पेन से तू-तू मैं-मै हुई तो उन्हें बतमीज खिलाड़ी भी कहा गया। लेकिन कोहली मैदान पर ही आक्रामक दिखते हैं, मैदान के बाहर वह दिल के बहुत नम्र है। इसका उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो से भी मिला, जिसमें दिखाई दे रहा है कि कोहली बिना कोई अक्कड़ दिखाते हुए अपनी एक नन्हीं फैंन के साथ खुशी-खुशी से मिल रहे हैं।

'चाचू' कहकर नन्हीं फैन ने लगाई आवाज

ऑस्ट्रेलिया में ऐसे ही एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान बस में बैठने से पहले कुछ फैन्स विराट कोहली के इंतजार में खड़े थे। इन्हीं फैन में से एक छोटी बच्ची भी थी, जो विराट को कोहली चाचू कहकर बुला रही थी। विराट कोहली इस बच्ची की आवाज सुनकर उसके पास पहुंचे और ऑटोग्राफ दिया। यहीं विराट को एक क्रिसमस गिफ्ट भी मिला।

Instagram पर यह पोस्ट देखें

This is eternal cute 😍💝 . . . #viratians #viratkohli #viratianforever #virat#kohli

को VIRAT KOHLI |35k| (@champ._.kohli) द्वारा साझा की गई पोस्ट

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा विलेन साबित करने के बावजूद कोहली बड़ी मात्रा में क्रिकेट फैंस के हीरो बने हुए हैं। यह पहला मौका नहीं है जब कोहली ने फैंस की ऑटोग्राफ की मांग पूरी की हो। भारतीय कप्तान ने कई बार अपने फैंस को ऑटोग्राफ दिए और सेल्फी भी खिंचवाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Related News