विराट कोहली के बतौर कप्तान 50 T20i मैच पूरे, कही यह महत्वपूर्ण बात

punjabkesari.in Monday, Nov 08, 2021 - 11:03 PM (IST)

खेल डैस्क : विराट कोहली ने टी-20 विश्व कप में नामीबिया के खिलाफ अपना आखिरी टी-20 मैच बतौर कप्तान खेला। कोहली पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वह विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ देंगे। जानें कोहली के टी-20 कप्तानी के रिकॉर्ड-

कोहली का कप्तानी रिकॉर्ड
मैच/जीत/हारे : 50/32/16
टॉस जीते : 20 (40.00 प्रतिशत)
फील्ड पहने चुनकर : मैच 18, जीते 14, हारे 2
रन बनाए : 1570
बल्लेबाजी औसत : 47.58

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच
72 महेंद्र सिंह धोनी
69 इयोन मोर्गन
56 डब्लयू पोर्टरफील्ड
54 एरोन फिंच
54 केन विलियमसन
52 असगर अफगान 
50 विराट कोहली

विराट कोहली ने मैच से पहले कहा कि देश की टीम का नेतृत्व करना उनके लिए सम्मान की बात है। कप्तान के तौर पर कोहली के आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के अलावा यह रवि शास्त्री और कोचिंग दल के अन्य सदस्यों का यह आखिरी मुकाबला है।

कोहली ने टॉस के बाद कहा कि हम गेंदबाजी करना चाहेंगे। टॉस ने यहां काफी अहम भूमिका निभाई है। हम जो चाहते हैं, वह शुरुआत से अच्छा करना है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह (टीम का नेतृत्व करना) सम्मान की बात है, मुझे मौका दिया गया और मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश की। लेकिन यह दूसरों के लिए जगह बनाने और आगे बढऩे के बारे में है।

कप्तान ने कहा कि टीम ने जिस तरह से खेला है, उस पर मुझे बहुत गर्व है। अब मुझे लगता है कि इस टीम को आगे बढ़ाने के लिए दूसरों को जिम्मेदारी देने का समय आ गया है। जाहिर तौर पर रोहित यहां हैं और वह कुछ समय से चीजों को देख रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित खेल के सबसे छोटे प्रारूप में कोहली की जगह लेंगे। 

बता दें कि कोहली ने नामीबिया के खिलाफ मैच से पहले 49 मैचों में भारत का नेतृत्व किया जिसमें से 29 में उन्हें जीत हासिल हुई। यह महेंद्र सिंह धोनी (42) के बाद दूसरा सबसे अच्छा नंबर है। कोहली इंग्लैंड (2018), दक्षिण अफ्रीका (2018), न्यूजीलैंड (2020) और ऑस्ट्रेलिया (2020) में द्विपक्षीय टी-20 सीरीज जीतने वाले एकमात्र भारतीय कप्तान हैं। कोहली भी ने टी-20 में 1000 रन महज 30 पारियों में बनाए थे जोकि दूसरा (बाबर आजम 26) सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है। वह टी-20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने 52.05 के औसत से 94 के उच्चतम के साथ 3227 रन बनाए।

Content Writer

Jasmeet