विराट कोहली की आखिरी सेंचुरी के 1000 दिन पूरे, फिर भी रन बनाने के मामले में टॉप

punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2022 - 09:26 PM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के लिए शुक्रवार (19 अगस्त) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाए हुए को 1000 दिन पूरे हो गए। इंगलैंड के क्रिकेट फैंस की संस्था बार्मी आर्मी तो ट्विटर पर विराट का मजाक बनाती भी नजर आई। लेकिन क्या विराट सचमें इतना बुरा खेल रहे हैं, की सेंचुरी न बना पाने के कारण वह लोगों के गुस्से का शिकार हो रहे हैं तो जवाब है न। विराट अभी भी भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं। भले ही इन 1000 दिनों मे विराट ने कोई शतक नहीं लगाया लेकिन सबसे ज्यादा अर्धशतक उनके नाम ही रहे।

Virat Kohli, indian batsman Virat Kohli, cricket news in hindi, sports news, Team india, BCCI, Asia cup 2022, विराट कोहली, भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली, क्रिकेट समाचार हिंदी में, खेल समाचार, टीम इंडिया, बीसीसीआई, एशिया कप 2022

अगर विराट के आंकड़े देखें जाए तो पता चलता है कि इन 1000 दिनों में विराट कोहली ने 79 पारियों में 2554 रन बनाए हैं। अकेले रोहित शर्मा ही 2634 रन (70 पारियां) बनाकर उनसे ऊपर चल रहे हैं। इसके बाद 2505 रन के साथ ऋषभ पंत (76 पारियां), 2328 रन के साथ केएल राहुल (57 पारियां) और 2001 रन के साथ श्रेयस अय्यर (61 पारियां) का नाम आता है। 

बता दें कि इन 1000 दिनों में विराट कोहली भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 24 अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके बाद केएल राहुल (23), रोहित शर्मा (20), श्रेयस अय्यर (18) और ऋषभ पंत (18) का नाम आता है।

बीते दिन ही विराट कोहली के अंततराष्ट्रीय करियर के 14 साल पूरे हुए थे। वह अभी भी 14 साल के करियर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस दौरान तीनों फार्मेट में 23,726 रन बनाए हैं। जबकि 22,605 रन के साथ रिकी पोंटिंग दूसरे तो 21,522 रन के साथ सचिन तेंदुलकर तीसरे नंबर पर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News