Virat Kohli के टेस्ट फार्मेट में 12 साल पूरे, इन रिकॉर्ड्स पर कर चुके हैं कब्जा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2023 - 08:02 PM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को टेस्ट फॉर्मेट में डैब्यू किए हुए को 12 साल हो गए हैं। विराट ने इस दौरान सोशल मीडिया पर अपनी सफेद जर्सी में फोटो भी पोस्ट की और साथ ही इस जर्नी को बकमाल बताया। विंडीज के खिलाफ डैब्यू के बाद से विराट ने भारत के लिए टेस्ट फार्मेट में बेहतरीन रिकॉर्ड बनाए हैं। जानें कुछेक-

View this post on Instagram

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

 

विराट के दिलचस्प तथ्य और रिकॉर्ड
- विराट ने 20 जून 2011 को पहला टेस्ट विंडीज के खिलाफ खेला। स्कोर 4 और 15 बनाया।
- भारत में विराट ने पहला टेस्ट नवंबर 2011 में मुंबई के वानखेड़े में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उन्होंने 52 और 63 रन बनाए थे।
- जनवरी 2012 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट शतक लगाया। 
- भारत के सबसे सफल कप्तान। 68 टेस्ट में 40 जीत। केवल ग्रीम स्मिथ (109 टेस्ट में 53) और रिकी पोंटिंग (77 टेस्ट में 48) ही आगे।
- विराट कोहली ने बतौर कप्तान लगातार 5 साल आईसीसी टेस्ट गदा जीती। रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (8) के नाम।
- कप्तान के रूप में एक टेस्ट सीरीज में 600+ रन बनाने वाले डॉन ब्रैडमैन के बाद केवल दूसरे बल्लेबाज। 
- टेस्ट कप्तान के तौर पर ग्रीम स्मिथ, एलन बॉर्डर और रिकी पोंटिंग के बाद सर्वाधिक रन। 68 टेस्ट में 5864 रन।
- विराट ने बतौर कप्तान 20 टेस्ट शतक जड़े। 25 शतक के साथ ग्रीम स्मिथ पहले नंबर पर।
- भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन की लिस्ट में छठा स्थान हासिल। सचिन, द्रविड़, गावस्कर, लक्ष्मण और सहवाग ही आगे।
- पहले भारतीय कप्तान जिन्होंने सात दोहरे शतक लगाए। सक्रिय क्रिकेटर में सबसे अधिक।
- ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान।

 


विराट-गांगुली-द्रविड़ का डैब्यू 20 जून को ही
भारतीय दिग्गज सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ने 20 जून को ही टेस्ट डैब्यू किया था। खास बात यह है कि द्रविड़ और गांगुली ने अपने टेस्ट डैब्यू पर शतक लगाए थे लेकिन विराट कोहली केवल 19 रन ही बना पाए थे। विराट के सामने अभी द्रविड़ के 36 शतकों का रिकॉर्ड भी खड़ा है। उम्मीद है कि वह इसे आने वाले समय में तोड़ देंगे। सचिन तेंदुलकर 51 शतकों के साथ अभी भी टॉप पर हैं।

राहुल द्रविड़ : टेस्ट 164, रन 13288, शतक 36, अर्धशतक 63

सौरव गांगुली : टेस्ट 113, रन 7212, शतक 16, अर्धशतक 35

विराट कोहली : टेस्ट 109, रन 8479, शतक 28, अर्धशतक 28
 

Content Writer

Jasmeet