विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14 साल पूरे, शेयर की यह प्यारी वीडियो

punjabkesari.in Thursday, Aug 18, 2022 - 04:44 PM (IST)

नई दिल्ली : 14 साल पहले इस दिन (18 अगस्त) को, भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपना पहला कदम रखा था तब वह 19 साल के थे। 14 साल के लंबे अंतरराष्ट्रीय कार्यकाल में  कोहली ने खुद को महान बल्लेबाज के तौर पर विकसित किया जिन्होंने भारत को तीनों प्रारूपों में लीड किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पदार्पण की 14 वीं वर्षगांठ को चिह्नित करते हुए कोहली ने वीरवार को अपने इंस्टाग्राम अकाऊंट पर रील पोस्ट की। इसमें उनके उत्कृष्ट करियर की कुछ खास तस्वीरें थीं।

View this post on Instagram

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)


कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा- 14 साल पहले, यह सब शुरू हुआ और यह एक सम्मान की बात है, एक भारतीय ध्वज के साथ।

कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पर्दापण किया था। उन्होंने 22 गेंदों मे ं12 रन बनाए। वह 33 मिनट तक क्रीज पर रहे। उन्हें श्रीलंकाई गेंदबाज नुवान कुलशेखरा ने 8वें ओवर में आउट किया। यह मैच भारत ने आठ विकेट से गंवा दिया था। भारत के पूर्व कप्तान एशिया कप में मेन इन ब्लू के लिए वापसी करने के लिए तैयार हैं, जहां वे टूर्नामेंट के अपने शुरुआती मैच में पाकिस्तान से भिड़ेंगे।

विराट कोहली का करियर
टेस्ट : 102 मैच, 8074 रन, 27 शतक, 28 अर्धशतक
वनडे : 262 मैच, 12344 रन, 43 शतक, 64 अर्धशतक
टी-20 आई : 99 मैच, 3308 रन, 0 शतक, 30 अर्धशतक
प्रथम श्रेणी : 134 मैच, 10323 रन, 34 शतक, 36 अर्धशतक
लिस्ट ए : 296 मैच, 13786 रन, 47 शतक, 72 अर्धशतक
ट्वंटी-20 : 344 मैच, 10626 रन, 5 शतक, 78 अर्धशतक

Content Writer

Jasmeet