विराट कोहली ने चौथे टेस्ट मैच में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, सचिन-पोंटिंग को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Thursday, Sep 02, 2021 - 05:25 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल के मैदान में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर भारतीय टीम के पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाजी के लिए आई भारतीय टीम की सलामी जोड़ी ने निराश किया। सबसे पहले रोहित शर्मा 11 रन बनाकर आउट हुए और उसके बाद केएल राहुल भी 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। राहुल के बाद बल्लेबाजी के लिए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने जैसे ही एक रन पूरा किया वैसे ही उन्होंने अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। विराटट कोहली सबसे तेज 23 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली ने एक रन बनाते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 23 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले दुनिया के मात्र 7वें बल्लेबाज हैं और तीसरे भारतीय खिलाड़ी भी हैं। उनसे पहले भारत के लिए महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ही यह मुकाम हासिल कर चुके हैं। देखें रिकॉर्ड -

23 हजार रन बनाने के लिए सबसे कम पारियां 

490: विराट कोहली
522: सचिन तेंदुलकर
544: रिकी पोंटिंग
551: जैक्स कैलिस
568: कुमार संगकारा
576: राहुल द्रविड़

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 23 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज

2004 - सचिन तेंदुलकर
2009 - रिकी पोंटिंग
2010 - जैक्स कैलिस
2011 - राहुल द्रविड़
2013 - कुमार संगकारा
2013 - महेला जयवर्धने
2021 - विराट कोहली*

भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

34357 - सचिन
24208 - द्रविड़
23003 - कोहली
18575 - गांगुली
17266 - धोनी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News