विंडीज के खिलाफ विराट कोहली ने रचा इतिहास, तोड़ा सुरेश रैना का T20 का रिकॉर्ड

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2019 - 10:26 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: फ्लोरिडा के मैदान पर भारतीय टीम ने बारिश प्रभावित दूसरे टी-20 में डीएलएस के माध्यम से जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दो मैच में दो छोटी पारियां खेलने के बावजूद विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया। 


दरअसल, विराट कोहली टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। विराट से पहले ये रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम दर्ज था जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में 8392 बनाए हैं। भारतीय कप्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 28 रन बनाने के साथ ही रैना को पीछे छोड़ टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट के नाम अब टी-20 क्रिकेट में 8416 रन हो गए हैं। 


टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं जिनके खाते में 8291 रन दर्ज हैं। वहीं, शिखर धवन 6953 रन के साथ इस लिस्ट में चौथे स्थान पर काबिज हैं।


 

neel