विराट कोहली ने की धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी, जीत के साथ बनाए ये रिकॉर्ड

punjabkesari.in Tuesday, Feb 16, 2021 - 02:33 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम ने चेन्नई के मैदान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 317 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में वापसी की है और सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। इस जीत के साथ ही कप्तान विराट कोहली ने अपने नाम कई रिकॉर्ड भी बना लिए हैं। दूसरे मैच में मिली इंग्लैंड पर जीत के साथ विराट ने महेंद्र सिंह धोनी के सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। देखें बतौर कप्तान विराट के रिकॉर्ड-

भारत के लिए घरेलू जमीन पर बतौर कप्तान के लिए सबसे अधिक टेस्ट जीत

21: विराट कोहली *
21: एमएस धोनी
13: अजहरुद्दीन
10: गांगुली

घरेलू जमीन पर सर्वाधिक टेस्ट जीतने वाले कप्तान

30: ग्रीम स्मिथ
29: रिकी पोंटिंग
22: स्टीव वॉ
21: विराट कोहली
21: एमएस धोनी

एक विरोधी टीम के खिलाफ विराट की कप्तानी में सर्वाधिक जीत

7 बनाम दक्षिण अफ्रीका
6 बनाम इंग्लैंड *
6 बनाम श्रीलंका
6 बनाम वेस्टइंडीज
3 बनाम ऑस्ट्रेलिया
3 बनाम बांग्लादेश
3 बनाम न्यूज़ीलैंड

टेस्ट कप्तान के रूप में घर पर सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत
(कम से कम 25 मैच)

75.9% स्टीव वॉ
75.0% विराट कोहली
74.3% रिकी पोंटिंग
70.0% एमएस धोनी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News