विराट कोहली के पास टेस्ट में इतिहास रचने का बड़ा मौका, केवल 32 रनों की जरूरत

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2019 - 10:01 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट आखिरकार गुलाबी रंग में रंगने जा रहा है और बांग्लादेश के खिलाफ आज से शुरू हो रहे दिन रात के ऐतिहासिक टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम का पलड़ा निश्चित तौर पर भारी रहेगा। ऐसे में भारत के कप्तान विराट कोहली के पास डे-नाइट टेस्ट में एक बड़ा रिकार्ड बनाने का मौका है। जहां 32 रन बनाते ही वह टेस्ट करियर (Test Career) के 5000 रन पूरे कर लेंगे। 

विराट कोहली टेस्ट करियर


दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में विराट कोहली 32 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान 5000 रन बनाने पहले एशियाई कप्तान बन जाएंगे। विराट कोहली ने अभी तक अपनी कप्तानी में 52 मैचों में 85 पारियों में बल्लेबाजी की है। इसमें उनके नाम 62.89 की औसत से 4968 रन दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 12 अर्द्धशतक बनाए हैं। आपको बता दें कि 32 रन बनाते ही कोहली विश्व टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान यह कमाल करने वाले छठे खिलाड़ी भी बन जाएंगे। वही इस लिस्ट में सबसे पहले बने हुए है साउथ अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) । जो 109 मैचों में कप्तानी की है। उन्होंने ही सबसे ज्यादा 8659 रन बनाए हैं। 

कप्तान के तौर पर 5000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

ग्रीम स्मिथ- 109 मैच- 8659 रन

एलन बोर्डर- 93 मैच- 6623 रन

रिकी पोंटिंग- 77 मैच- 6542 रन

क्लाइव लायड- 74 मैच- 5233 रन

स्टीफन फ्लेमिंग- 80 मैच- 5156 रन

neel