कोहली ने किया वो कारनामा जो क्रिकेट इतिहास में कोई भारतीय नहीं कर सका

punjabkesari.in Saturday, Oct 27, 2018 - 09:03 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्कः रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले ने फिर आग उगली है। विंडीज के खिलाफ पुणे में 5 वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में कोहली ने 119 गेंदों में 107 रनों की शतकीय पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने क्रिकेट इतिहास में वो कारनामा कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर सका।  

विराट कोहली ने बनाया ये रिकॉर्ड 

दरअसल, का यह लगातार तीसरा शतक रहा। इससे पहले उन्होंने विंडीज (West Indies) के खिलाफ ही पहले वनडे में 140 और दूसरे वनडे में  नाबाद 157 रनों की पारी खेली थी। इसी के साथ अब कोहली वनडे क्रिकेट में लगातार तीन शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं संयुक्त ताैर पर दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं। 

विराट कोहली के अलावा इन क्रिक्केर ने लगाए लगातार 3 शतक 

उनसे पहले पाकिस्तान के जहीर अब्बास, सईज अनवर, बाबर आजम, दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स, एबी डी विलियर्स, क्विंटन डी काॅक, न्यूजीलैंड के रोस टेलर और इंग्लैंड के जोनी बेयस्टरो लगातार 3-3 शतक लगा चुके हैं। वहीं इस मामले में सबसे आगे श्रीलंका के कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) हैं, जिन्होंने 2015 विश्व कप दाैरान लगातार 4 शतक लगाए थे। 

विराट कोहली ने अपनी सरजमीं पर रचा इतिहास

कोहली अपनी सरजमीं पर लगातार 4 शतक लगा चुके हैं। ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय बनें। उनके पहले 2010-11 में एबी डी विलियर्स (Ab De Villiers) अपनी सरजमीं पर 4 शतक लगा चुके हैं और बाबर आजम (Babar Azam) 2016-17 में अपने घर में 5 शतक लगा चपके हैं। 

अपनी सरजमीं पर कोहली की आखिरी 4 पारियां-
113(106) खिलाफ न्यूजीलैंड
113(106) खिलाफ विंडीज
157(129)* खिलाफ विंडीज
107(119) खिलाफ विंडीज

Rahul