Virat Kohli के वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज पूरे किए 13 हजार रन, जानें किस टीम के खिलाफ बना चुके कितने रन

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 07:09 PM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय क्रिकेट दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) ने एशिया कप (Asia Cup) के तहत पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाते ही वनडे फॉर्मेट में अपने 13 हजार रन भी पूरे कर लिए। वह वनडे में 13 हजार रन बनाने वाले सबसे तेज प्लेयर हैं, उन्होंने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड तोड़ा। विराट ने मैच के दौरान भी अपना बल्लेबाजी कौशल दिखाया। उन्होंने 94 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 122 रन बनाए और टीम का स्कोर 356 तक पहुंचा दिया। उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए, देखें-


13000 वनडे रन के लिए सबसे कम पारी:
267 - विराट कोहली, भारत
321 - सचिन तेंदुलकर, भारत
341 - रिकी पोंटिंग, ऑस्ट्रेलिया
363 - कुमार संगकारा, श्रीलंका,
416 - सनथ जयसूर्या, श्रीलंका

 


प्रत्येक देश के खिलाफ विराट कोहली
बनाम अफगानिस्तान : मैच 2, रन 67
बनाम ऑस्ट्रेलिया : मैच 46, रन 2172
बनाम बांग्लादेश : मैच 15, रन 807
बनाम इंगलैंड : मैच 35, रन 1340
बनाम आयरलैंड : मैच 2, रन 78
बनाम नेपाल : मैच 1, रन 0
बनाम नीदरलैंड : मैच 1, रन 12
बनाम न्यूजीलैंड : मैच 29, रन 1433
बनाम पाकिस्तान : मैच 16, रन 670
बनाम साऊथ अफ्रीका : मैच 30, रन 1403
बनाम श्रीलंका : मैच 50, रन 2503
बनाम यूएई : मैच 1, रन 33*
बनाम विंडीज : मैच 43, रन 2261
बनाम जिमबाब्वे : मैच 8, रन 253

 


वनडे में सर्वाधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाज
49 सचिन तेंदुलकर, भारत
47 विराट कोहली, भारत
30 रोहित शर्मा, भारत
30 रिकी पोंटिंग, ऑस्ट्रेलिया
28 सनथ जयसूर्या, श्रीलंका

 

 

मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की बदौलत तेजतर्रार शुरूआत की थी। रोहित ने जहां 49 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए तो वहीं, शुभमन ने 52 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 58 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़े। इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने जिम्मेदारी उठाई और पाकिस्तानी तेज गेंदबाजी आक्रमण को पिछाड़ते हुए टीम का स्कोर 356 तक पहुंचा दिया। कोहली ने 94 गेंदों पर 122 तो केएल राहुल ने 106 गेंदों पर 111 रन बनाए।

Content Writer

Jasmeet