कोहली ने रैना को छोड़ा पीछे, बना दिया यह बड़ा रिकाॅर्ड

punjabkesari.in Wednesday, Apr 18, 2018 - 03:39 PM (IST)

नई दिल्लीः आईपीएल 2018 के 14वें मैच में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 92 रनों की पारी खेल कर एक बड़ा रिकाॅर्ड बना लिया है। कोहली ने सुरेश रैना को पीछे छोड़ कर आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने का रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया है। 

कोहली ने आईपीएल में 153 मैच के दौरान 145 पारियों में 38.17 के ऐवरेज से 4619 रन बनाए हैं, तो वहीं रैना ने अबतक 163 मैच खेले हैं, जिस दौरान उन्होंने 159 पारियों में 33.76 की ऐवरेज से 4558 रन बनाए हैं। इस रिकाॅर्ड में तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है।


रोहित ने 163 मैचों की 158 पारियों में 32.66 के ऐवरेज से 4345 रन ठोके हैं। इसके बाद चौथे नंबर पर दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर आते हैं। उन्होंने 152 मैचों की 150 पारियों में 31.41 के ऐवरेज से 4210 रन बनाए हैं। 

Punjab Kesari