कोहली ने थामी गेंद, पहले ही गेंद पर IPL वाला रिकॉर्ड चूके

punjabkesari.in Saturday, Dec 01, 2018 - 03:00 PM (IST)

जालंधर : सिडनी के मैदान में ऑस्ट्रेलिया इलेवन के साथ मैच के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली भी बॉलिंग करते नजर आए। आम तौर पर केवल बल्लेबाजी पर फोकस करने वाले कोहली के हाथ में जब गेंद आई तो कमेंटेटर भी चौंक गए। उन्होंने कहा- लगता है कि आज कुछ अच्छा होना वाला है। वहीं, विकेटकीपिंग कर रहे पंत को भी विराट को आप सचमुच बॉलिंग करेंगे, कहते सुना गया। कोहली ने दो ओवर फेंके। लेकिन अपनी गेंदबाजी के दौरान वह आईपीएल वाला शानदार रिकॉर्ड दोहराने से चूक गए। दरअसल, आईपीएल में भी एक बार विराट कोहली ने बॉलिंग की थी। तब उन्हें पहली ही गेंद पर विकेट मिल गया था। सिडनी में प्रैक्टिस मैच के दौरान भी कुछ ऐसा ही अवसर उनके पास आया था।

दरअसल, 87वें ओवर में विराट गेंदबाजी करने आए थे। उन्होंने फुलटॉस बॉल फेंकी, जिसे ऑन साइट पर खड़े फील्डर जसप्रीत बुमराह कैच नहीं कर सके। अगर बुमराह यह कैच पकड़ लेते तो विराट कोहली फिर से आईपीएल वाला अपना रिकॉर्ड दोहरा देते। बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच दौरान भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे। इसके बाद खेलनी उतरी ऑस्ट्रेलिया इलेवन ने तीसरे दिन तक 6 विकेट खोकर 356 रन बना लिए थे।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Virat Kohli ... More like Virat Bowli! Good areas from the 🇮🇳 skipper?

A post shared by cricket.com.au (@cricketcomau) on Nov 30, 2018 at 1:06am PST

Jasmeet