टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड रिकाॅर्ड बनाने से चूक गए कप्तान विराट कोहली

punjabkesari.in Wednesday, Jan 17, 2018 - 09:13 PM (IST)

नई दिल्ली(राहुल): साउथ अफ्रीका (South Africa) से टेस्ट सीरीज गंवा देने के साथ ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड रिकाॅर्ड बनाने से चूक गए। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम (Team India) ने लगातार 9 टेस्ट सीरीज अपने नाम की। अगर टीम इंडिया अफ्रीका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज अपने नाम कर लेती तो वह कोहली की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में लगातार 10 सीरीज जीतने वाली इकलाैती टीम बन जाती। 

श्रीलंका को हराकर की थी आस्ट्रेलिया की बराबरी
साल 2017 के नवंबर में भारत ने श्रीलंका (Sri Lanka) से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीती थी। इसी के साथ टीम इंडिया ने आस्ट्रेलिया (Australia) के लगातार 9 सीरीज जीतने के रिकाॅर्ड की बराबरी की थी। जिस लय में विराट सेना दिख रही थी उससे यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि वह अफ्रीका से सीरीज जीतकर आस्ट्रेलिया के लगातार सर्वाधिक सीरीज जीतने के रिकाॅर्ड को धवस्त कर देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अफ्रीका ने अपनी धरती पर शानदार प्रदर्शन किया और तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली। 

रिकी पोंटिंग की कप्तानी में आस्ट्रेलिया ने जीती 9 सीरीज
भारत ने कोहली की कप्तानी में साल 2015-17 तक लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीती हैं तो वहीं आस्ट्रेलिया ने भी रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) की कप्तानी में साल 2005/06-2008 तक 9 टेस्ट सीरिज को अपने नाम किया। इंग्लैंड (England) ने बॉब विलिस की कप्तानी में 1884-1892 के बीच 8 सीरीज और वेस्टइंडीज (West Indies) ने क्लाइव लॉयड की कप्तानी में 1982/83-1985/86 में लगातार 7 सीरीज पर कब्जा जमाया था। 


इन टीमों को हराकर भारत ने जीती हैं लगातार 9 सीरीज-
1. 2015- श्रीलंका को 3 मैचों की सीरीज में  2-1 से हराया
2. 2015-16- दक्षिण अफ्रीका को 4 मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया
3. 2016- वेस्टइंडीज को 4 मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया
4. 2016-17- न्यूजीलैंड को 3 मैचों की सीरीज में  3-0 से हराया
5. 2016-17- इंग्लैंड को 5 मैचों की सीरीज में 4-0 से हराया
6. 2016-17- बांग्लादेश को 1 मैच की सीरीज में 1-0 से हराया
7. 2016-17- ऑस्ट्रेलिया को 4 मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया
8. 2017- श्रीलंका को 3 मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया
9. 2017-18- श्रीलंका को 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से हराया। 

neel