विराट कोहली का ओवरऑल 40वां, देश में लगातार 6वां शतक, 4 और रिकॉर्ड किए अपने नाम

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2019 - 10:16 PM (IST)

जालन्धर (जसमीत सिंह) : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने नागपुर के मैदान पर इतिहास रचते हुए वनडे करियर का अपना 40वां शतक लगाया। कोहली ने ऐसे वक्त पर टीम इंडिया को मजबूती दी जब वह महज 75 रनों पर अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट खो चुकी थी। विराट ने इस दौरान पहले विजय शंकर तो बाद में रविंद्र जडेजा के साथ छोटी-छोटी पार्टनरशिप कर टीम इंडिया को 250 रनों तक पहुंचाया। अपनी 116 रनों की पारी के दौरान कोहली ने 120 गेंदों में 10 चौके जड़े। बता दें कि विराट वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर चल रहे हैं।

सर्वाधिक शतक जडऩे वाले बल्लेबाज
49 सचिन तेंदुलकर (भारत)
40 विराट कोहली (भारत)
30 रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
28 सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)
27 हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका)

देश में जड़ा लगातार 6वां शतक

विराट कोहली भारत में पिछली छह पारियों से शतक ही बना रहे हैं। अगर आंकड़े देखें तो यह साफ होता है कि विराट जब भी भारत में खेलते हुए पिछली 6 पारियों में 50 से ज्यादा स्कोर बना पाए तो वह इसे शतक में तब्दील करने में 100 फीसदी कामयाब रहे।
कोहली की भारत में पिछली 6 शतकीय पारियां
121 विरुद्ध न्यूजीलैंड, अक्तूबर 2017 को वानखेड़े स्टेडियम में
113 विरुद्ध न्यूजीलैंड, अक्तूबर 2017 को कानपुर के ग्रीन पार्क में
140 विरुद्ध वैस्टइंडीज, अक्तूबर 2018 को गुवाहाटी के मैदान पर
157 विरुद्ध वैस्टइंडीज, अक्तूबर 2018 को राजशेखर स्टेडियम में
107 विरुद्ध वैस्टइंडीज, अक्तूबर 2018 को मुंबई में
000 विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, मार्च 2019 को नागपुर के मैदान पर

विराट कोहली ने बतौर कप्तान पूरे किए 9 हजार रन, पोंटिंग को छोड़ा पीछे

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले गए दूसरे वनडे के दौरान 22 रन बनाते ही बतौर कप्तान क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 9 हजार रन पूरे कर लिए हैं। कोहली ने ऐसा कर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा जिन्होंने 203 पारियों में 9 हजारी बनने का मान हासिल किया था। विराट कोहली की बतौर कप्तान यह 159वीं पारी है। बता दें कि विराट भारत के लिए बतौर कप्तान 46 टेस्ट में 4515 रन, 64 वनडे में 3857 रन (नागपुर वनडे छोड़कर) और 22 टी-20 में 606 रन बना चुके हैं।
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया, 324 मैच, 15,440 रन, 41 शतक
ग्रीम स्मिथ दक्षिण अफ्रीका, 286 मैच, 14,878 रन, 14 शतक

नागपुर के किंग बने विराट कोहली

अक्तूबर 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे मैच के दौरान विराट कोहली ने इसी मैदान पर 66 गेंदों में नाबाद 115 रनों की पारी खेली थी। कोहली ने इस धुआंधार पारी के दौरान 18 चौके और एक छक्का भी जड़ा था। कोली की जुझारू पारी की बदौलत ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया से मिले 350 रनों के बड़े लक्ष्य को हासिल कर लिया था। कोहली के अलावा उक्त मैच में धवन ने भी शतक लगाया था। 

नागपुर में कोहली का रिकॉर्ड
कुल मैच 5, रन 325, शतक 2

वनडे (भारत) में सर्वाधिक मैन ऑफ मैच पुरस्कार
62 सचिन तेंदुलकर (463 वनडे)
32 विराट कोहली (224)
31 सौरव गांगुली (308)
27 युवराज सिंह (301)
23 वीरेंद्र सहवाग (241)
20 एमएस धोनी (337)

बोनस में : कोहली ने शतकीय पारी के दौरान कुल 10 चौके लगाए। ऐसा कर उन्होंने वनडे फॉर्मेट में अपने 1000 चौके भी पूरे कर लिए हैं।

Jasmeet