USA पहुंचते ही विराट कोहली को मिली मेन्स वनडे क्रिकेट ऑफ द ईयर की ट्रॉफी

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2024 - 08:44 PM (IST)

खेल डैस्क : विराट कोहली को आईसीसी ने अपने मेन्स वनडे क्रिकेट ऑफ द ईयर चुना है। इसके अलावा विराट कोहली मेन्स वनडे टीम ऑफ द ईयर में भी शामिल होंगे। विराट अब 10 व्यक्तिगत आईसीसी पुरस्कार जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। विराट ने भारत के लिए पहली बार यह पुरुस्कार 2012 में जीता था। वह 2012 और 2017 में भी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित हुए थे। 2018 में विराट ने आईसीसी वनडे क्रिकेटर ईयर अवार्ड, आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड और आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड जीता। 2019 में उन्होंने आईसीसी स्पिरिट ऑफ द क्रिकेट अवार्ड जीता। 2020 में विराट को 50 ओवर के क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला और उन्होंने आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द डिकेड का खिताब जीता। 

 

 

टीम इंडिया के लिए विराट ने जब से डैब्यू किया है वह विभिन्न प्रारूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत के पूर्व अंडर-19 कप्तान को जूनियर क्रिकेट में उनकी सफलता के बाद तेजी से राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया। शुरुआती संघर्षों के बाद विराट ने वनडे टीम में अपनी जगह पक्की कर ली और 2012 में अपनी जगह पक्की कर ली। उन्होंने अब तक 292 वनडे मैचों में 58.67 की औसत से 13838 रन बनाए हैं। वनडे में सबसे तेज 10000 रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट ने 50 शतक लगाए हैं। वह वनडे में 50 शतक लगाने वाले विश्व क्रिकेट के एकमात्र बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस रिकॉर्ड में सचिन तेंदुलकर (49) को पीछे छोड़ा था।

 


वहीं, विराट के नाम पर 113 टेस्ट मैचों में 8848 रन दर्ज हैं। उनका औसत 49.15 है। 35 वर्षीय खिलाड़ी ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। धोनी और सहवाग के समर्थन के बाद विराट ने जल्द ही प्रदर्शन कर टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। विराट 2014 में विराट को धोनी के संन्यास लेने पर टेस्ट की कप्तानी मिली। उन्होंने टी20ई में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वह सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 117 टी20I में 4037 रन बनाए हैं। यही नहीं, आईपीएल में भी उनका डंका बजा है। वह आईपीएल में 8 हजार रन बनाने वाले प्लेयर है। उनके नाम सर्वाधिक 9 शतक भी दर्ज हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News