11 साल बाद थमा विराट कोहली का बल्ला, नहीं बना पाए एक भी शतक

punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2020 - 02:24 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखिरी वनडे मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली अच्छी लय में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे थे। इस मैच में लग रहा था कि विराट कोहली शतक लगाएंगे लेकिन 63 रन के निजी स्कोर पर उन्हें तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने अपना शिकार बनाया। हेज़लवुड कोहली को पिछली चार पारियों से लगातार आउट करते आ रहें हैं। साल 2020 कोहली के करियर के लिए खास नहीं रहा वह इस साल वनडे में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। 

इससे पहले विराट साल 2008 अपने करियर के शुरूआती दौर में एक भी शतक लगाने में कामयाब में नहीं हुए थे। उन्होंने उस दौरान 5 पारियां खेली थी जिसमें वह शतक नहीं बना पाए थे। लेकिन अपने डेब्यू साल के बाद विराट ने लगातार शतक बनाएं हैं। विराट के लिए साल 2017-18 काफी शानदार रहा था उन्होंने इस दौरान अपने वनडे करियर में सर्वाधिक 6-6 बार शतक लगाए। 


 
अगर बात करें इंटरनेशनल क्रिकेट की तो लगातार शतक बनाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम है। सचिन ने लगातार 19 साल शतक लगाएं हैं। यह शतक उन्होंने साल 1994 से 2012 तक के बीच में लगाएं हैं। इसके बाद लगातार शतक बनाने के मामले में नैथन एस्टल का नाम आता है जिन्होंने 1995 से 2006 यानि के 12 साल लगातार शतक लगाएं हैं। वहीं कोहली 11 साल ही लगातार शतक लगाने में कामयाब रहें हैं। 

देंखें विराट कोहली के वनडे के आंकड़े 

2008: 0 (5)
2009: 1 (8)
2010: 3 (24)
2011: 4 (34)
2012: 5 (17)
2013: 4 (30)
2014: 4 (20)
2015: 2 (20)
2016: 3 (10)
2017: 6 (26)
2018: 6 (14)
2019: 5 (25)
2020: 0 (9)

इस साल कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट कम खेली गई। भारतीय टीम ने साल की शुरूआत में ऑस्ट्रेलिया के साथ घरेलू सरजमीं पर सीरीज खेली थी और इसके बाद भारत की टीम न्यूज़ीलैंड का दौरे पर गई थी। न्यूज़ीलैंड दौर के बाद भारतीय टीम का यह पहली सीरीज है। 

Raj chaurasiya