हैदराबाद के खिलाफ विराट कोहली का खराब प्रदर्शन जारी, यह आंकड़े चौका देंगे

punjabkesari.in Wednesday, Apr 14, 2021 - 10:25 PM (IST)

नई दिल्ली : कप्तान विराट कोहली ने भले ही हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 33 रनों की सधी हुई पारी खेली लेकिन अगर रिकॉर्ड उठाकर देखें तो कुछ आंकड़े उनके खिलाफ जाते दिख रहे हैं। हैदराबाद के खिलाफ कोहली अब तक का अपना सबसे खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर पिछली सात पारियां देखी जाएं तो इसमें उन्होंने महज 108 की स्ट्राइक रेट और 13 की औसत से ही रन बनाए हैं। उनकी आखिरी 7 पारियां 12, 3, 16, 14, 7, 6, 33 रही थीं।

हैदराबाद के 5 गेंदबाजों के खिलाफ
बनाम भुवनेश्वर कुमार : 64 (54), 2 आऊट
बनाम टी. नटराजन : 1 (4), 1 आऊट
बनाम जेसन होल्डर : 7 (6), 1 आऊट
बनाम राशिद खान : 18 (19), 1 रन आऊट
बनाम नदीम : 56 (50), 0 आऊट

बता दें कि विराट कोहली भले ही रन बना रहे हों लेकिन उनके बनाए रिकॉर्डों की संख्या थम सी जरूर गई है। अगर टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो वह 5वें नंबर पर आ चुके हैं। वहीं, 2019 के बाद वह शतक लगाने के लिए तरस रहे हैंं। इसी तरह बुधवार को वह आई.सी.सी. वनडे रैंकिंग के पहले नंबर से नीचे खिसक गए। कोहली को पाकिस्तान के बाबर आजम ने पहले नंबर से हटा दिया। 

बहरहाल, इस सीजन में बेंगलुरु के कप्तान कोहली बड़ा बदलाव करते हुए ओपनिंग पर आ रहे हैं। 2016 सीजन के दौरान भी कोहली ने ओपनिंग करते हुए 973 रन बनाए थे। इस बार फिर उनसे उसी प्रदर्शन की उम्मीद है। हालांकि कोहली अब तक खेले गए दो मुकाबलों में 33-33 रन ही बना पाए हैं।

Content Writer

Jasmeet