धमाकेदार जीत के बाद बोले कोहली- मेरी मानसिकता हमेशा टीम को जीत दिलाने की होती है

punjabkesari.in Sunday, Jan 15, 2023 - 09:02 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मैच में 317 रनों की बड़ी जीत के साथ सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है। टीम को जीत दिलाने में विराट कोहली का भी अहम योगदान रहा, जिन्होंने 13 चाैकों व 8 छक्कों की मदद से 110 गेंदों में नाबाद 166 रनों की पारी खेली। उन्हें इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया। धमाकेदार जीत के बाद कोहली ने बयान देते हुए कहा कि उनकी मानसिकता हमेशा टीम को जीत दिालने की होती है।।

कोहली ने कहा, ''मेरे लिए यह मेरे इरादे और उस मानसिकता की जीत है, जिसके साथ मैं खेलता हूं। मेरी मानसिकता हमेशा टीम के जीत में मदद करने की होती है। जब तक संभव हो लंबे समय तक बल्लेबाजी करना और अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अंतर पैदा करते हैं। जब से मैं लंबे ब्रेक से वापस आया हूं, मुझे अच्छा लग रहा है। मैं बस अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ़ उठा रहा हूं। आज भी मैं बल्लेबाजी करके ख़ुश था। मैं अभी अच्छा फ़ील कर रहा हूं और चाहता हूं कि यह जारी रहे।''

इसके अलावा कोहली ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की भी प्रशंसा की, जिन्होंने 4 विकेट लिए। कोहली ने कहा, ''जिस तरह से सिराज टीम में आए हैं, वह शानदार है। उन्होंने पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं, जो हमारे लिए पहले एक मुद्दा था। वह हमेशा बल्लेबाजों को सोचने पर मजबूर करते हैं, जो हमारे लिए विश्व कप साल में एक अच्छा संकेत है।''

बता दें कि भारत के 391 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी श्रीलंकाई टीम 22 ओवरों में 73 रनों पर सिमट गई। श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी नहीं छू पाया।

News Editor

Rahul Singh