विराट कोहली vs जेम्स एंडरसन : आखिर बार होंगे आमने-सामने, जानें किसका पलड़ा रहा है भारी

punjabkesari.in Thursday, Jun 30, 2022 - 04:15 PM (IST)

खेल डैस्क : बर्मिंघम के मैदान पर जब भारत और इंगलैंड की टीमें पांचवें टेस्ट के लिए आमने-सामने होंगी तो सबकी नजरें विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच चल रही जंग पर भी होंगी। एंडरसन संभवत: आखिरी बार टीम इंडिया के खिलाफ खेलेंगे। ऐसे में वह फिर से कोहली पर भारी पडऩा चाहेंगे। वहीं, कोहली की बात की जाए तो 2018 का इंगलैंड दौरा उनके लिए इतिहास रहा था। अब एक बार फिर से कोहली से बड़ा रिकॉर्ड बनाने की उम्मीद है। आइए जानते हैं दोनों क्रिकेटरों में से किसका पलड़ा भारी है। देखें आंकड़े-

टेस्ट में 7 बार कोहली को आऊट कर चुके हैं एंडरसन
2012 : गेंद 81, रन 81, आऊट 1, डॉट 72
2014 : गेंद 50, रन 19, आऊट 4, डॉट 42
2016 : गेंद 112, रन 69, आऊट 0, डॉट 75
2018 : गेंद 270, रन 114, आऊट 0, डॉट 210
2021 : गेंद 168, रन 72, आऊट 2, डॉट 137

अगर वनडे करियर की बात की जाए तो दोंनों तीन बार आमने-सामने हुए हैं। तीनों बार एंडरसन ही कोहली की विकेट निकालने में सफल रहे। 2011 में हुए मैच में कोहली 21 गेंदों पर 19, 2013 में 3 गेंदों में एक तो 2014 में 14 गेंदों में 6 रन बनाए थे। यानी वनडे फॉर्मेट में एंडरसन हमेशा से कोहली पर भारी रहे हैं। वहीं, टी-20 आई की बात की जाए तो दोनों एक-दूसरे के खिलाफ अब तक खेले नहीं हैं।

मैच की बात की जाए तो टीम इंडिया की अभी तक प्लेइंग-11 फाइनल नहीं हो पाई है। कप्तान रोहित शर्मा कल का मैच खेल पाएंगे या नहीं इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। बीते दिनों राहुल द्रविड़ ने रोहित के कोविड पॉजीटिव आने के बावजूद कहा था कि अभी और टेस्ट होने हैं अगर उसमें वह पॉजीटिव आए तो वह प्लेइंग-11 में नहीं होंगे लेकिन तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता। फिलहाल सभी फैंस को उम्मीद है कि यह मामला जल्द से जल्द सुलझे ताकि टीम इंडिया के खिलाड़ी मैच पर ध्यान लगा सकें।

Content Writer

Jasmeet