वनडे विश्व कप 2027 की ओर कदम बढ़ा रहे विराट-रोहित, ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने की तारीफ
punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 08:21 PM (IST)

खेल डैस्क : टीम इंडिया ने जब दुबई के मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी जीते तो सबकी नजरें उनपर आ गई। जब फोटोग्राफर्स उन्हें डांडियां खेलते हुए कैप्चर कर रहे थे तो रोहित ने मजाकिया अंदाज में कहा कि भाई, हम कोई रिटायर नहीं हो रहे हैं। उन्होंने और कुछ खास गालियों के बाद हंसते हुए कोहली से कहा, 'इनको तो लग रहा है...'। 'वैसे हम रिटायर नहीं होने जा रहे हैं'। रोहित और कोहली जब मैदान पर जश्न मना रहे थे तो वहीं, दूसरी तरफ कोच गौतम गंभीर ने नवजोत सिंह सिद्धू के साथ टेलीविजन चैट में शेर सुनाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए। उन्होंने कहा कि सांप के डर से जंगल से भागना कोई विकल्प नहीं है/ सांप के फन को रौंदने की कला सीखो।
टीम इंडिया जब दुबई पहुंची थी तो माना गया कि वहां की स्थितियां उनकी मदद करेंगी। अन्य सभी टीमें जब पाकिस्तान में थी तो टीम इंडिया ने एक ही मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया। भारत के पास नया कोच है। बीते महीनों ही टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज गंवाई। बुमराह के शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवा दी। तब कप्तान की उम्र, फिटनेस और फॉर्म पर सवाल उठे। कहा गया कि कोहली भी रन नहीं बना पा रहे। चैंपियंस ट्रॉफी इनके लिए नए मौके की तरह थी। वहां जिस तरह से सीनियर प्लेयरों की मदद से भारत ने खिताब जीता, उसकी खूब सराहना होनी चाहिए। इसने विराट और रोहित के लिए वनडे विश्व कप 2027 के राह भी खोल दिए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने की प्रशंसा
भले ही चैंपियंस ट्रॉफी को वनडे विश्व कप या टी20 विश्व कप जैसे लोकप्रियता नहीं मिल पाई है लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट जीतने के बाद भारतीय टीम को मैदान पर एक घंटे से ज्यादा सतय तक जश्न मनाते देखा गया। टीम जब होटल पहुंची तो वहां भी जश्न मनाया गया। टीम इंडिया की जीत पर ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने लिखा- वे पहले एक बिखरी हुई इकाई के रूप में दिखाई दे रहे थे। लेकिन जीत ने उन्हें एकजुट कर दिया। उन्होंने बारबाडोस में अहमदाबाद के भूत को दफना दिया था, लेकिन दुबई में 50 ओवर के प्रारूप में होने वाली यह जीत इन खिलाड़ियों के लिए ख़ास रहेगी।
अनुभव साझा करने में खुशी हो रही : कोहली
रोहित भी जीत के बाद बेहद खुश थे। उन्होंने कहा कि अभी भी बहुत भूख है, यहां तक कि उन लोगों में भी जिन्होंने बहुत क्रिकेट खेला है। यह युवा खिलाड़ियों पर भी असर डालता है। अगर वे अपने कुछ अन्य वरिष्ठ सदस्यों को ऐसी भूख दिखाते हुए देखते हैं ... तो यह दर्शाता है कि हम इसी तरह से अपना क्रिकेट खेलना चाहते हैं। वहीं, कोहली ने काह कि हम ऑस्ट्रेलिया के कठिन दौरे के बाद वापसी करना चाहते थे और हम एक बड़ा टूर्नामेंट जीतना चाहते थे। चेंजरूम में इतनी प्रतिभा है कि वे भारतीय क्रिकेट को सही दिशा में आगे ले जा रहे हैं। हमें अपना अनुभव साझा करने में खुशी हो रही है।
रोहित अब भी दमदार खिलाड़ी हैं : पोंटिंग
रोहित पर बोलते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि वह अब भी दमदार खिलाड़ी हैं तथा वह 2027 में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में होने वाले वनडे विश्व कप तक भारतीय टीम का नेतृत्व करना जारी रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब आप अपने करियर के इस पड़ाव के करीब पहुंचते हैं तो हर कोई आपके संन्यास लेने का इंतजार कर रहा होता है। मैं नहीं जानता कि ऐसा क्यों होता है। वह भी तब जबकि आप अच्छा खेल रहे हो जैसा कि उन्होंने (चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में) अच्छी पारी खेली थी। मुझे लगता है कि वह उन सवालों को हमेशा के लिए खत्म करने की कोशिश कर रहे थे और कह रहे थे, नहीं, मैं अब भी काफी अच्छा खेल रहा हूं। मुझे इस टीम में खेलना पसंद है। मुझे इस टीम का नेतृत्व करना पसंद है।