विराट कोहली के सुपर रनआउट पर, ICC ने पूछा कौन बेहतर कोहली या जोंटी रॉड्स

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 09:45 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पूरी दुनिया में अपनी बल्लेबाजी के लिए ही नही बल्कि अपनी फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं। हैमिल्टन मैच के दौरान विराट ने कीवी बल्लेबाज हेनरी निकल्स को अपनी तेज फिल्डिंग के कारण उन्हें पवैलियन भेज दिया। विराट के इस रन आउट की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। 

विराट कोहली की जोंटी रोड्स से तुलना

न्यूजीलैंड की पारी के 29वें ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करने के लिए आए। क्रीज पर रॉस टेलर और निकल्स बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी बीच निकल्स एक रन चुराने की कोशिश की लेकिन उन्हें इसका नुकसान झेलना पड़ा और कवर्स पर खड़े विराट ने तेजी से गेंद पकड़ी और डाइव लगाकर विकेट की ओर उसे फेंका गेंद सीधे विकेट पर जा लगी और हेनरी निकल्स क्रीज के अंदर पहुंच नहीं पाए और अपना विकेट गंवा बैठे। आईसीसी ने विराट के इस रन आउट की तुलना जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) के रन आउट के साथ कर दी।   

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच 

यह विकेट भारत के लिए बहुत अहम था क्योंकि निकल्स और टेलर मैदान पर जम चुके थे और तेजी से मैच को भारत के हाथों से खींच रहे थे। लेकिन आखिर में टेलर की शतकीय पारी के कारण भारत यह मैच 4 विकेट्स से हार गया।  


 

 

Jasmeet