Virat vs Smriti : 97 वनडे पारियों के बाद किस बल्लेबाज के आंकड़े हैं बेहतर ?

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 04:50 PM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना इस समय जबरदस्त फार्म में चल रही है। आयरलैंड के खिलाफ वीरवार को तीसरे वनडे में उन्होंने महज 70 गेंदों पर शतक जमाया और विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। 97 वनडे पारियां खेल चुकी स्मृति आंकड़ों के मामले में विराट से आगे निकल गई हैं। विराट जोकि भारत के लिए 295 वनडे मैच खेल चुके हैं, का 97 पारियों के बाद जो प्रदर्शन था, स्मृति उससे आगे निकल गई हैं। आइए करते हैं तुलना-

 

Virat vs Smriti, Virat Kohli, Smriti mandhana, cricket news, virat smriti comparison, विराट बनाम स्मृति, विराट कोहली, स्मृति मंधाना, क्रिकेट समाचार, विराट स्मृति तुलना


विराट कोहली का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने 97 पारियों में 4107 रन बनाए थे। विराट ने जहां 13 वनडे शतक लगा चुके थे। विराट की औसत जहां 48.89 चल रही थी तो वहीं स्ट्राइक रेट 86.01 है। 97 वनडे पारियों के बाद विराट ने 34 बार 50+ स्कोर पार किया।
खास बात : विराट कोहली अब तक 295 मैचों में 13906 रन बना चुके हैं यानी वहीं इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में 14 हजार रन बनाने वाले भारत के दूसरे प्लेयर बन जाएंगे। वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (18428) के नाम पर है। 

Virat vs Smriti, Virat Kohli, Smriti mandhana, cricket news, virat smriti comparison, विराट बनाम स्मृति, विराट कोहली, स्मृति मंधाना, क्रिकेट समाचार, विराट स्मृति तुलना


स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड

स्मृति मंधाना ने 97 पारियों में 4209 रन बनाए थे। स्मृति यहां तक पहुंचने के लिए 10 शतक लगा चुकी हैं। स्मृति की औसत जहां लगभग 46 है तो वहीं स्ट्राइक रेट 86.25 है। 97 वनडे पारियों के बाद स्मृति ने 39 बार 50+ स्कोर पार किया।
खास बात : स्मृति के नाम 4209 रन हो चुके हैं। वह ओवरऑल प्लेयरों की लिस्ट में 11वें स्थान पर है। पहले नंबर पर 7805 रन के साथ मिथाली राज है। इसके बाद 11वें नंबर पर स्मृति बनी हुई हैं यानी वह मिथाली के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली प्लेयर भी हैं। 


स्मृति के नाम शतक
15 शतक : मेग लेनिंग, ऑस्ट्रेलिया
13 शतक : सूजी बेट्स, न्यूजीलैंड
10 शतक : स्मृति मंधाना, भारत
10 शतक : टीटी ब्यूमोंट, इंग्लैंड
9 शतक : सी एडवर्ड, इंग्लैंड
भारतीय क्रिकेटर मिथाली के नाम पर 7 शतक दर्ज हैं जिनका रिकॉर्ड स्मृति पहले ही तोड़ चुकी हैं। 

 


मैच की बात करें तो प्रतिका रावल (154) और कप्तान स्मृति मंधाना (135) की तूफानी शतकीय पारियों की बदौलत भारतीय महिला टीम ने बुधवार को तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में आयरलैंड को जीत के लिए रिकार्ड 436 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी आयरलैंड की टीम शुरूआत में ही लड़खड़ा गई। 

 

भारत के लिए वनडे की एक पारी में सर्वाधिक स्कोर
435/5 रन बनाम आयरलैंड
370/5 रन : बनाम आयरलैंड
358/2 रन : बनाम आयरलैंड
358/5 रन : बनाम विंडीज
333/5 रन : बनाम इंग्लैंड
325/3 रन : बनाम साऊथ अफ्रीका


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News