आज के दिन सहवाग ने तोड़ा था सचिन तेंदुलकर का खास रिकॉर्ड

punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2017 - 12:39 PM (IST)

नई दिल्ली: क्रिकेट के इतिहास में आज का दिन पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और उनके फैंस के लिए बेहद खास दिन है। इस दिन 8 दिंसबर साल 2011 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ विस्फोट पारी खेलकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया था और इस बल्लेबाजी के बदौलत टीम इंडिया ने वनडे का अपना सबसे बड़ा स्कोर (418/5) भी खड़ा किया था। जो आज भी बरकरार है। 

219 रन बनाकर सहवाग ने तोड़ा था रिकॉर्ड
यह रिकॉर्ड सहवाग ने 2011 में इंदौर के होल्कर स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। इन्होंने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए दो साल से भी कम समय में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर वनडे में दोहरा शतक (149 गेंदों में 219 रन) जमाने वाले महज दूसरे बल्लेबाज बन गए थे। सचिन ने ये रिकॉर्ड 24 फरवरी 2010 को द. अफ्रीका के खिलाफ 147 गेंदों पर 200* रन बनाकर अपने नमा किया था, वहीं सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 149 गेंदों में 219 रन बनाकर इस रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम कर लिया।

इस धमाकेदार पारी के बदौलत भारत ने जीता था मैच
इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला लिया था और ओपनिंग में गौतम गंभीर(67) और सहवाग(219) ने धमाकेदार पारी खेली। सहवाग ने इस पारी में 7 छक्के और 25 चौके जड़े थे और इस साथ ही भारत ने 418 का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया और इस मजबूत स्कोर का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज सिर्फ 265 रन का अंकाड़ा ही पूरा कर किया। भारत ने 153 रनों से ये मैच जीत लिया।  

3 साल बाद रोहित शर्मा ने तोड़ा था सहवाग का ये रिकॉर्ड
सहवाग के सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड तीन साल बाद टूटा। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 13 नवंबर 2014 को कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेलकर सहवाग का यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था।