नाडा एडीएपी की पैनल सुनवाई में शामिल नहीं हुए सहवाग, उठने लगे सवाल

punjabkesari.in Monday, Jul 30, 2018 - 07:02 PM (IST)

नई दिल्लीः पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) की डोपिंग रोधी सुनवाई पैनल (एडीएपी) में शामिल होने वाले सबसे महत्वपूर्ण सदस्य हैं, लेकिन इस पूर्व भारतीय कप्तान ने अब तक इसकी एक भी बैठक में हिस्सा नहीं लिया जिससे पैनल में उनकी उपस्थिति को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

पिछले साल नौ नवंबर को सहवाग को छह सदस्यीय एडीएपी पैनल में शामिल किया गया था। इस पैनल में न्यायधीश आरपी ईश्वर (प्रमुख), वकील विभा दत्त मखीजा, दिल्ली के पूर्व कप्तान विनय लांबा, डा. नवीन डांग और डा. हर्ष महाजन भी शामिल हैं। एडीएपी सर्वोच्च इकाई हैं जहां खिलाड़ी डोपिंग रोधी अनुशासनिक पैनल (एडीडीपी) की सजा के खिलाफ अपील कर सकते हैं। सहवाग नये पैनल के गठन के बाद एडीएपी की एक भी बैठक में शामिल नहीं हुए।           

नाडा के एक सूत्र ने गोपनीयता के शर्त पर बताया, ‘‘ वीरेन्द्र सहवाग ने एडीएपी पैनल से इस्तीफा नहीं दिया है। वह पैनल के सदस्य है। उन्होंने अब तक खुद को पैनल की सुनवाई में शामिल होने से अलग रखा है।’’ सहवाग के अलावा बाकी सभी सदस्यों ने एडीएपी की कई बैठकों में भाग लिया है। इस बारे में सहवाग का पक्ष जानने के लिए उन्हें संपर्क करने पर कोई जानकारी नहीं मिली। उन्होंने भेजे गये संदेशों का जवाब नहीं दिया। नाडा की वेबसाइट के मुताबिक सहवाग ने खुद को आगे होने वाली सुनवाई से भी दूर रखा है।          

Rahul