वीरेंद्र सहवाग की पत्नी ने अपने बिजनेस पार्टनर पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, दर्ज कराया केस

punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2019 - 04:28 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत के स्टार क्रिकेटरों में शुमार रहे वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की पत्नी आरती (Aarti Sehwag) ने अपने बिजनेस पार्टनर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक आरती ने अपने बिजनेस पार्टनर्स पर उनके नकली हस्ताक्षर करके 4.5 करोड़ रुपये का लोन लेने और फिर उसका भुगतान न करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।  इसमें उन्होंने कहा कि उनके बिजनेस पार्टनर ने उनके फर्जी सिग्नेजर के जरिए 4.5 करोड़ रुपए का लोन ले लिया और अब वह चुका नहीं रहा है। 

आरती ने बताया कि वो रोहित कक्कर नाम के एक शख्स की फर्म में पार्टनर बनी थीं। दिल्ली के अशोक विहार बेस्ड फर्म पर आरती सहवाग का आरोप है रोहित कक्कर समेत करीब 6 दूसरे लोगों ने उनके साथ धोखा किया।

सहवाग-आरती की शादी 

आपको बतां दे कि वीरेंद्र सहवाग ने अपने बचपन की दोस्त आरती से 14 साल की दोस्ती के बाद अप्रैल 2004 में शादी की थी। सहवाग और आरती के दो बेटे हैं, आर्यवीर (Aryaveer) और वेदांत (Vedant) । 2011 में सहवाग ने झज्जर में सहवाग इंटरनेशनल स्कूल की शुरुआत की थी। 

 

Edited By

Anil dev