सहवाग ने भी चुनी CWC 2019 के लिए अपनी ड्रीम टीम, चौकाने वाले नामों की हुई एंट्री

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2019 - 06:41 PM (IST)

जालन्धर : टीम इंडिया की 2011 क्रिकेट वल्र्ड कप की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आगामी विश्व कप के लिए अपनी ड्रीम टीम की घोषणा कर दी है। सहवाग ने अपने ट्विटर अकाऊंट पर एक लिस्ट पोस्ट की है। जिसमें 2015 और 2019 की क्रिकेट स्क्वायड दिखाई गई है। उन्होंने 2015 क्रिकेट वल्र्ड कप मेंख्खेलने वाले 7 प्लेयरों को नई सूची में जगह दी है। जबकि 8 प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

अंबाति रायुडू को भी किया बाहर

सहवाग की इस लिस्ट में सबसे बड़े चौकने की बात अंबाति रायुडू को टीम से बाहर करना है। रायुडू को अभी भारतीय टीम में चार नंबर के लिए नंबर वन बल्लेबाज माना जा रहा है। लेकिन सहवाग ने उन्हें अपनी टीम में न लेकर सभ को चौका दिया है। सहवाग ने इसके साथ ही रविचंद्रन अश्विन को भी बाहर का रास्ता दिखाया है।

विजय शंकर, केएल राहुल और पंत पर जताया भरोसा
सहवाग ने पिछली लिस्ट से स्टुअर्ट बिन्नी, उमेश यादव और अंबाति रायुडू को बाहर कर इनकी जगह विजय शंकर, केएल राहुल और पंत पर अपना भरोसा जताया है। यह तीनों प्लेयर अभी आईपीएल में धूम मचा रहे हैं। लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल भी सहवाग का भरोसा जीतने में कामयाब रहे हैं।

आइए देखें सहवाग की वल्र्ड कप के लिए टीम

Jasmeet