हैदराबाद की बॉलिंग देख गुस्साए वीरेंद्र सहवाग, बोले- मुंबई को वॉकओवर दे दो

punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2020 - 08:23 PM (IST)

नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस के खिलाफ शारजहा के मैदान पर हैदरबाद के गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। मुंबई के टॉप छह बल्लेबाजों ने 20 से ज्यादा रन बनाए जिसकी बदौलत मुंबई 208 रन तक पहुंच गई। हैदराबाद की गेंदबाजी से पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी नाराज नजर आए। उन्होंने साफ कहा- हैदराबाद को वॉकओवर जीत मुंबई को दे देनी चाहिए।

Virender Sehwag, Mumbai indians, Walkover Victory, IPL, IPL 2020, Sunrisers Hydrabad, SRH vs MI, MI vs SRH, SRH, IPL News in hindi, sports news

दरअसल, वीरेंद्र सहवाग एक क्रिकेट शो में पहुंचे थे। जब उनसे पूछा गया कि क्या हैदराबाद की टीम 200+ का लक्ष्य हासिल कर सकती है, तो इसपर उन्होंने कहा- सनराइजर्स हैदराबाद को मुंबई इंडियंस को वॉकओवर जीत देनी चाहिए और कहा कि हम शारजाह नहीं जा सकते क्योंकि हमारी बल्लेबाजी वहां 200-250 रन बनाने में सक्षम नहीं है। 

बता दें कि मैच के दौरान हैदराबाद के सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए। देखें रिकॉर्ड-
संदीप शर्मा  : 4 ओवर, 41 रन, 2 विकेट
टी. नटराज : 4 ओवर, 29 रन, 0 विकेट
सिद्धार्थ कौल  : 4 ओवर, 64 रन, 2 विकेट
अब्दुल मसद  : 2 ओवर, 27 रन, 0 विकेट
राशिद खान  : 4 ओवर, 22 रन, 1 विकेट
विलियमसन  : 2 ओवर, 24 रन, 0 विकेट

Virender Sehwag, Mumbai indians, Walkover Victory, IPL, IPL 2020, Sunrisers Hydrabad, SRH vs MI, MI vs SRH, SRH, IPL News in hindi, sports news

बता दें कि हैदराबाद के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल तो सबसे महंगे साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में 64 रन लुटा दिए। ऐसा कर आईपीएल इतिहास में वह छठे सबसे महंगे गेंदबाज बन गए। बता दें कि इस लिस्ट में बासिल थंपी का नाम सबसे ऊपर है। थंपी ने हैदराबाद की ओर से खेलते हुए ही चार ओवर में 70 रन लुटा दिए थे। फिर ईशांत शर्मा का नाम आता है। जिन्होंने हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 4 ओवर में 66 रन दे दिए थे। जाहिर है हैदराबाद की गेंदबाजी हमेशा से कमजोर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News