भारत की हार पर बोले सहवाग- DLS के कारण लगी GST पड़ गई भारी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 08:35 PM (IST)

जालन्धर : गाबा के मैदान पर खेले गए पहले टी-20 में भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी। बेहद रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने आखिरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी कर जीत अपनी टीम की झोली में डाल ली। ऑस्ट्रेलिया की जीत के पीछे एक कारण DLS भी माना गया। इसपर भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सहवान ने भी चुटकी  ली। सहवाग ने ट्विट करते हुए लिखा कि भारत को ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा रन बनाने के बावजूद हार मिली। ऑस्ट्रेलिया के रन पर लगा जीएसटी भारी पड़ गया। बहरहाल सीरीज की शुरुआत के लिए यह अच्छा मैच था।

लोगों ने भी लिए खूब मजे

 

डीआरएस के कारण बिगड़ गया खेल

दरअसल ऑस्ट्रेलिया जब 17वां ओवर खेल रही थी तब उसका स्कोर 153 रन था। बीच में बारिश आ गई। इसके बाद मैच खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 17वें यानी आखिरी ओवर में महज 5 रन ही और बना पाया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया 17 ओवर में केवल 158 रन बना पाई थी। यहां डीआरएस ने सारा मामला खराब कर दिया। भारतीय टीम के 3 ओवर तो घटे ही साथ ही साथ ऑस्ट्रेलिया के स्कोर में 16 रन बतौर बोनस जोड़ दिए। भारत के लिए यही रन जुटाने भारी पड़ गए। और भारतीय टीम मैच गंवा बैठी।

Jasmeet