वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट- मुझे सिलेक्टर बनना है, कौन देगा मौका... पर आए मजेदार कमेंट्स
punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2019 - 04:05 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय है। बीते दिनों ही उन्होंने अपने तीन असूल की वीडियो डाली थी जो काफी वायरल हुई थी, अब सहवाग ने सिलेक्टर बनना है... वाला ट्वीट कर एक बार फिर से सोशल मीडिया पर बैठे क्रिकेट फैंस को गुदगुदाने का मौका दे दिया है। दरअसल सहवाग ने ट्वीट किया था.. मुझे सिलेक्टर बनना है, कौन मुझे मौका देगा? सहवाग ने इसके साथ ही द सिलेक्टर को हैशटैग भी दिया था। देखें ट्विट-
Mujhe Selector banna hai… Kaun mujhe mauka dega? #theselector
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 12, 2019
वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट पर फैंस के रप्लाई
वीरेंद्र सहवाग के इस ट्वीट पर क्रिकेट फैंस ने जमकर ट्वीट किए। कई ट्विट तो ऐसे थी जिसे पढ़कर हंसी बिना कोई रह न पाए। बहरहाल, सहवाग को उनके एक फैंस ने जवाब दिया- कोच बनने के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) से संपर्क करें। वहीं, एक फैंस ने लिखा- आप सिलेक्टर के लिए पूरी योग्यता नहीं रखते हो। आपकी परफार्मेंस काफी अच्छी है। सिलेक्टर के लिए अंडर परफॉर्म करना पड़ता है। वहीं, कुछेक ने उन्हें थ्री डी क्वालिटी रखने की भी बात कही। पढ़ें कमेंट्स-