विश्वनाथन आनंद एआईसीएफ़ के सलाहकार बोर्ड मे होंगे शामिल

punjabkesari.in Saturday, Jan 09, 2021 - 07:33 PM (IST)

चेन्नई ( निकलेश जैन ) अखिल भारतीय शतरंज संघ के चुनाव हुए अभी 4 दिन ही बीते है और भारतीय शतरंज जगत को एक बड़ी अच्छी खबर मिली है । 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें अब राष्ट्रीय संघ के सलाहकार बोर्ड मे शामिल होने के लिए तैयार हो गए है । आज चेन्नई मे उनके निवास स्थान पर अखिल भारतीय शतरंज संघ के सचिव भारत सिंह चौहान के नेत्तृत्व मे एक प्रतिनिधिमंडल नें आनंद से मुलाक़ात की और उन्हे सलाहकार बोर्ड मे शामिल होने का न्यौता दिया । वैसे तो विश्वनाथन आनंद अभी भी भारत के नंबर 1 शतरंज खिलाड़ी है पर पिछले कुछ दिनो मे उन्होने पहले भारत के युवा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के प्रस्ताव को हाँ कहा और अब सलाहकार मण्डल मे शामिल होना इससे यह साफ संकेत मिलता है की वह भविष्य मे भी भारत के लिए बड़ी भूमिका निभाने के लिए तैयार है ।

PunjabKesari

इसके साथ ही भारत सिंह चौहान नें यह भी कहा की आने वाले छह माह मे बड़े प्रायोजको को शामिल कर शतरंज लीग को शुरू करना  हमारा मुख्य उद्देश्य होगा और यह भारतीय शतरंज जगत को बदलने वाला कदम साबित होगा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News