एफआईएच पुरस्कार पाकर बोले विवेक सागर प्रसाद, यह कड़ी मेहनत का नतीजा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2020 - 06:59 PM (IST)

भुवनेश्वर : भारत के विवेक सागर प्रसाद ने कहा है कि एफआईएच के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने से उन्हें देश के लिए और मेहनत करने की प्रेरणा मिलेगी। जनवरी 2018 में न्यूजीलैंड में 4 देशों के टूर्नामेंट के जरिए अंतरराष्ट्रीय हाकी में पदार्पण करने वाले 17 वर्ष के विवेक सीनियर टीम के लिए खेलने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। दो वर्ष बाद उन्हें 2019 के लिये एफआईएच ने सर्वश्रेष्ठ उदीयमान खिलाड़ी चुना। 
उन्होंने कहा कि सीनियर स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने से बेहतर कोई अहसास नहीं है। जब मैं युवा था तब बैडमिंटन और शतरंज में ज्यादा रूचि थी लेकिन बाद में हाकी खेलना शुरू किया। मैं अपने परिवार, कोचों और दोस्तों का शुक्रगुजार हूं। उन्होंने कहा कि यह सम्मान बहुत बड़ा है और मैं इसी तरह मेहनत करता रहूंगा ताकि देश का नाम रोशन कर सकंू।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News