रूस के ब्लादिमीर फेडोसीव नें जीता टाइटल ट्यूसडे शतरंज

punjabkesari.in Saturday, Feb 27, 2021 - 08:42 PM (IST)

मॉस्को ,रूस ( निकलेश जैन ) रूस के व्लादिमीर फेडोसीव नें ऑनलाइन शतरंज की दुनिया मे एक बार शानदार खेल दिखाते हुए अमेरिका के युवा खिलाड़ी जेफ्री जियांग को टाईब्रेक मे मात देते हुए टाइटल ट्यूसडे शतरंज सीरीज का दूसरा खिताब अपने नाम कर लिया । 780 खिलाड़ियों के बीच 3+1 मिनट प्रति खिलाड़ी के इस फटाफट ब्लिट्ज़ शतरंज मुक़ाबले मे जेफ्री और फेडोसीव नें 11 स्विस राउंड के बाद 10 अंक बनाए थे । रूस के फेडोसीव को एक समय क्लासिकल शतरंज मे अगला बड़ा नाम कहा जा रहा था पर पिछले दो तीन वर्ष से उनके प्रदर्शन मे काफी गिरावट आई थी पर ऑनलाइन शतरंज नें एक बाद फिर उन्हे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शानदार वापसी का मौका दिया है । अन्य खिलाड़ियों मे रूस के अंटोन डेमचेंकों 9.5 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे । 9 अंक बनाकर टाईब्रेक के आधार पर अमेरिका के डेनियल नरोडित्स्की , फीडे के अलीरेजा फिरौजा ,रूस के आर्टेमिव ब्लादिलसाव ,ओलेग वस्तृखिन ,उक्रेन के यूरी कुजूबोव ,पेरु के जोस एडुयार्डो और एंग्लैंड के डेविड होवेल क्रमशः चौंथे से दसवें स्थान तक रहे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News