भारत के विदित नें जीता गशीमोव मेमोरियल शतरंज अर्जुन बने उपविजेता
punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2023 - 10:20 PM (IST)
गबाला, अजरबैजान ( निकलेश जैन ) दिग्गज खिलाड़ी रहे वूगार गशीमोव की याद में हर वर्ष आयोजित होने वाले गशीमोव मेमोरियल इंटरनेशनल शतरंज में इस बार भारत के खिलाड़ियों नें शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले दोनों स्थानो पर कब्जा जमाया है । सबसे पहले रैपिड में अर्जुन एरिगासी और विदित नें शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 10 अंक अर्जित किए , रैपिड में 11 अंक बनाकर अजरबैजान के आयडिन सुलेमानली सबसे आगे रहे जबकि अन्य खिलाड़ियों में नीदरलैंड के जॉर्डन वान फॉरेस्ट 10 अंक, अजरबैजान के मामेदोव रौफ और निजत अबासोव 9 अंक, अजरबैजान के शाखिरयार ममेद्यारोव और तैमूर रद्जाबोव, इज़राइल के बोरिस गेलफंड 8 अंक और रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट 7 अंक बनाने में सफल रहे ।
ऐसे में ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट के अंक सबसे महत्वपूर्ण हो गए थे और इस बार ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट में विदित नें 12 अंक अर्जित करते हुए सबसे ज्यादा 22 अंको के साथ गशीमोव मेमोरियल 2023 का खिताब जीत लिया ।
अर्जुन नें ब्लिट्ज़ में 11.5 अंक बनाए और वह कुल 21.5 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहे । कुछ दिन पहले ही फीडे ग्रांड स्विस जीतकर कैंडिडैट पहुँचने वाले विदित के लिए यह एक और बड़ी जीत रही । अन्य खिलाड़ियों में अजरबैजान के आयडिन सुलेमानली 18.5 कुल अंको के साथ तीसरे स्थान पर रहे ।