अजरबैजान के वुगार रासलोव नें टाईब्रेक मे जीता चेसबेस इंडिया ब्लिट्ज़ ,

punjabkesari.in Monday, Sep 28, 2020 - 09:40 PM (IST)

मुंबई ( निकलेश जैन ) चेसबेस इंडिया द्वारा आयोजित इंटरनेशनल ऑनलाइन ब्लिट्ज़ का खिताब अजरबैजान के ग्रांड मास्टर वुगार रासलोव नें टाईब्रेक मे अपने नाम कर लिया उन्होने चार अन्य खिलाड़ियों के साथ कुल 9 राउंड मे 8 अंक बनाए । टाईब्रेक के आधार पर ही पेरु के इंटरनेशनल मास्टर टेरी रेनातों, भारत के हर्षा भारतकोठी और हमवतन वुगार आसादिली क्रमशः दूसरे से चौंथे स्थान पर आने मे कामयाब रहे ।

दरअसल प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य मस्तिस्क आघात से जूझ रहे बेंगलोर के शतरंज कोच दुर्गेश कुमारस्वामी की मदद जुटाना था और शतरंज खिलाड़ियों नें एक उदाहरण पेश करते हुए कुल 11 लाख रुपेय एकत्र किए जो अब उनके परिवार को सौंप दिये गए है ।

प्रतियोगिता मे विश्व नंबर 10 अनीश गिरि नें भी भाग लेकर इस नेक काम मे भाग लिया । प्रतियोगिता मे पांचवे से दसवें स्थान तक अर्जुन कल्याण , कनन गराएव ,अरोण्यक घोष ,लियॉन मेन्दोंसा ,शार्दूल गागरे और समृधा घोष क्रमशः रहे ।

Niklesh Jain