कोहली के बचाव में आए वीवीएस लक्ष्मण, कहा - लोगों को उनके फैसले का सम्मान करना चाहिए

punjabkesari.in Sunday, Nov 22, 2020 - 07:25 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले मैच के बाद बाकी के मैच नहीं खेलेंगे। विराट कोहली पिता बनने वाले हैं और वह उस समय अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं। विराट कोहली के इस फैसले पर कई लोग आलोचना कर रहें हैं। वहीं पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण विराट के समर्थन में आए हैं।

कोहली के समर्थन में बयान देते हुए लक्ष्मण ने कहा कि विराट एक प्रोफेशनल क्रिकेटर होने के साथ साथ एक पारिवारिक व्यक्ति भी हैं। ऐसे में लोगों उनके इस फैसले का सम्मान करना चाहिए। आपके परिवार के लिए क्या अच्छा है और आपका इसका सम्मान भी करते हैं। इसलिए मुझे विश्वास है कि हमें उनके इस फैसले का सम्मान करना चाहिए। यह उनकी जिंदगी का अहम पल है। 

लक्ष्मण ने इसके साथ अपनी जिंदगी का एक उदाहरण देते हुए कहा कि जब मेरी पत्नी भी मां बनने वाली थी उस समय मैंने भी छुट्टी ली थी और कुछ मैच नहीं खेले थे। किसी भी व्यक्ति की जिंदगी में उनका पहला बच्चा बहुत ही खास होता है और यह एक अद्भभुत अहसास होता है।  

गौर हो कि भारतीय ऑस्ट्रेलिया दौर पर है। वहां भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। वहीं उसके बाद भारतीय टीम को 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरूआत 17 दिसंबर से होगी और आखिरी मैच 15 जनवरी को खेला जाना है। 

Raj chaurasiya