VVS लक्ष्मण ने संभाला NCA का पद, अश्विन ने ट्वीट कर लिए मजे

punjabkesari.in Monday, Dec 13, 2021 - 09:25 PM (IST)

बेंगलुरू : पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने सोमवार को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में क्रिकेट निदेशक के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पिछले महीने 47 वर्षीय लक्ष्मण को एनसीए का क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया था। वह राहुल द्रविड़ का स्थान लेंगे जिन्हें भारत की सीनियर टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।

लक्ष्मण ने एनसीए के अंदर की अपनी दो तस्वीरों के साथ ट्वीट किया कि एनसीए में कार्यालय में पहला दिन। रोमांचक चुनौती। भारतीय क्रिकेट के भविष्य के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। इस पद को स्वीकार करने से पहले लक्ष्मण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर (मार्गदर्शक) थे। 

जहां तक लक्ष्मण के कोचिंग अनुभव का सवाल है तो वह छह साल तक बंगाल क्रिकेट संघ के बल्लेबाजी सलाहकार भी रहे। वह कमेंट्री बॉक्स में भी जाने पहचाने चेहरे हैं। लक्ष्मण के ट्वीट पर भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चुटकी लेते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। अश्विन ने ट्वीट किया कि शहर में नया क्लास टीचर। गुड लक लच्छी भाई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News

Recommended News