वानखेड़े स्टेडियम पर लटकी तलवार, कोविड के मामले निकले, बदल सकते हैं मैच

punjabkesari.in Saturday, Apr 03, 2021 - 03:08 PM (IST)

मुंबई : मुंबई में कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी तथा वानखेड़े स्टेडियम के 10 कर्मचारियों और प्रतियोगिता प्रबंधन से जुड़े छह सदस्यों के इस घातक वायरस से पॉजीटिव पाए जाने के बावजूद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को 10 से 25 अप्रैल के बीच इस शहर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों के आयोजन की उम्मीद है। कोरोना वायरस की स्थिति यदि नियंत्रण से बाहर चली जाती है तो फिर इंदौर और हैदराबाद को आईपीएल के ‘स्टैंड बाई’ स्थान के रूप में रखा गया है। मुंबई को इस धनाढ्य लीग के 10 मैचों की मेजबानी करनी है। 

Wankhede Stadium, Covid case, Covid 19, IPL, IPL 2021, इंडियन प्रीमियर लीग, Cricket news in hindi, sports news, IPL, कोविड 19, कोविड पॉजीटिव, BCCI

महाराष्ट्र में शुक्रवार को 47000 मामले दर्ज किए गए और वहां संभावित लॉकडाउन की स्थिति नजर आ रही है। इसके अलावा आयोजक वानखेड़े स्टेडियम के कर्मचारियों के कोविड-19 के लिए पॉजीटिव पाए जाने से भी चिंतित हैं। यही नहीं प्रतियोगिता प्रबंधन दल के छह सदस्यों का परीक्षण भी पॉजीटिव आया है और उन्हें भी पृथकवास पर भेज दिया गया है।

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा- जहां तक मैदानकर्मियों की बात है तो कल तब 8 पॉजीटिव मामले थे। आज दो अन्य मामले पॉजीटिव पाए गए। इससे इनकी संख्या बढ़कर 10 हो गयी। सभी को घर भेज दिया गया है और वे अलग थलग रह रहे हैं। उन्होंने कहा- हमने तैयारियों के लिए कांदिवली से मुंबई क्रिकेट संघ के दूसरे मैदानकर्मियों को ला रहे हैं। इसके अलावा बीसीसीआई के प्रतियोगिता प्रबंधन के छह से सात कर्मचारियों का परीक्षण पॉजीटिव आया है।

Wankhede Stadium, Covid case, Covid 19, IPL, IPL 2021, इंडियन प्रीमियर लीग, Cricket news in hindi, sports news, IPL, कोविड 19, कोविड पॉजीटिव, BCCI

इस बारे में जब बीसीसीआई के एक वरिष्ठ पदाधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बोर्ड स्थिति से चिंतित है। बोर्ड अधिकारी ने कहा-देखिए यदि लॉकडाउन होता है तो टीमें जैव सुरक्षित वातावरण में हैं और वैसे भी दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं है। इसलिए हमें अब भी मुंबई में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आईपीएल मैचों के आयोजन की उम्मीद है।

Wankhede Stadium, Covid case, Covid 19, IPL, IPL 2021, इंडियन प्रीमियर लीग, Cricket news in hindi, sports news, IPL, कोविड 19, कोविड पॉजीटिव, BCCI

उन्होंने कहा- लेकिन यदि स्थिति आपे से बाहर चली आ जाती है तो हैदराबाद और इंदौर को स्टैंड बाई रखा गया है। मुंबई में अभी दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियन्स, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीमें हैं लेकिन इनमें कोई भी टीम वानखेड़े नहीं गई। अधिकारी ने कहा-दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स ब्रेबोर्न स्टेडियम और बांद्रा कुर्ला काम्पलेक्स मैदान पर अभ्यास कर रही हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने चेन्नई रवाना होने से पहले नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम में अभ्यास किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News