चक्रवात ताउते ने वानखेड़े स्टेडियम में मचाई तबाही, स्‍टैंड और साइट स्‍क्रीन टूटी

punjabkesari.in Tuesday, May 18, 2021 - 12:53 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : चक्रवात ताउते भारी सबाही मचा रहा है और इससे मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम भी अछुता नहीं है। चर्चगेट के पास स्थित वानखेड़े स्टेडियम और बीकेसी शरद पवार मनोरंजन केंद्र में इस तूफान से काफी नुकसान हुआ है। तेज हवाओं के कारण वानखेड़े स्टेडियम में लगी स्‍टैंड और साइट स्‍क्रीन टूट गए। 

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के सूत्रों के हवाले से एक मीडिया हाउस ने लिखा, आज हवा के झोंकों के कारण वानखेड़े स्टेडियम में प्रसिद्ध नॉर्थ स्टैंड की ओर की साइट स्क्रीन  गिर गई। यह आखिरी बार 2011 विश्व कप के दौरान भी गिरी था। यह कोई बड़ी बात नहीं है, हम इसे फिर से खड़ा करने के लिए रस्सियों का उपयोग करेंगे। वहीं वानखेड़े लगी स्‍टैंड और साइट स्‍क्रीन के गिरे होने की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2021 के 10 खेल का आयोजन किया गया था लेकिन बाॅयो बबल में खिलाड़ियों के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद इस टूर्नामेंट को 4 मार्च को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया, जिसके दोबारा शुरू होने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News

Recommended News